प्रबन्धन की लापरवाही से कबतक सैकड़ों बिजली कर्मी शहीद होते रहेंगे?... अमिताभ सिन्हा
वाराणसी | ३३/११ के० वी० सब-स्टेशन, करसड़ा उपकेन्द्र, वाराणसी में तैनात संविदा कर्मी राजेश मौर्य की अखरी ग्राम में बिजली मरम्मत करते वक्त हुई आकस्मिक मौत से उ० प्र० बिजली मजदूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री सुहेल आबिद ने अफ़सोस जताया और प्रबन्धन की लापरवाही का आरोप लगाया| उन्होने प्रबन्धन पर आरोप लगाते हुए कहा की संगठन के बार बार चेतावनी देने के बावजूद प्रबंधन बिजली कर्मियों मुख्यतः संविदा कर्मियों की सुरक्षा व्य्वस्था में लगातार हील हवाली कर रही है |
३३/११ के० वी० सब-स्टेशन, करसड़ा उपकेन्द्र, वाराणसी में तैनात संविदा कर्मी राजेश मौर्य की अखरी ग्राम में बिजली मरम्मत करते वक्त हुई आकस्मिक मौत...
युवा इकाई के महामन्त्री अमिताभ सिन्हा ने कहा की आख़िर कब तक प्रबन्धन की लापरवाही की वजह से सैकड़ों बिजली कर्मी शहीद होते रहेंगे? सेना के बाद हमारे बिजली कर्मी हर महीने २-४ की तादात में शहीद हो रहे है और प्रबंधन इस पर कोई धयान नहीं दे रहा |
संगठन ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रबंधन ने बिजली कर्मियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा और सुरक्षा नियमों को कड़ा करके उनका अनुपालन सुनिचित नहीं किया तो संगठन को मजबूर एक बड़ा आन्दोलन करना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार प्रबंधन स्वम होगा | इस अवसर पर आपातकालीन बैठक में उपाध्यक्ष्य नितिन शुक्ला, संगठन मंत्री सागर शर्मा, सुमित श्रीवास्तव तथा भोला, दीपक, माबूद अहमद, एवं सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया |