संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ के कदमों के नीचे जन्ऩत है...

  मातृ दिवस 12 मई 2019 पर विशेष लेख अगर धरती पर कहीं जन्ऩत है तो वह माँ के कदमों के नीचे है! (1) अगर धरती पर कहीं जन्नत है तो वह माँ के कदमों के नीचे है :- एक माँ के रूप में नारी का हृदय बहुत कोमल होता है। वह सभी की खुशहाली तथा सुरक्षित जीवन की कामना करती है। माँ, यह वह शब्द है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। ईश्वर सभी जगह उपस्थित नहीं रह सकता इसीलिए उसने धरती पर माँ का स्वरूप विकसित किया, जो हर परेशानी और हर मुश्किल घड़ी में अपने बच्चों का साथ देती है, उन्हें दुनियाँ के हर कष्टों से बचाती है। बच्चा जब जन्म लेता है तो सबसे पहले वह माँ बोलना ही सीखता है। माँ ही उसकी सबसे पहली दोस्त बनती है, जो उसके साथ खेलती भी है और उसे सही-गलत जैसी बातों से भी अवगत करवाती है। माँ के रूप में बच्चे को निःस्वार्थ प्रेम और त्याग की प्राप्ति होती है तो वहीं माँ बनना किसी भी महिला को पूर्णता प्रदान करता है। माता बच्चे की प्रथम पाठशाला है। 'महिला' शब्द का शाब्दिक अर्थ है 'मही' (पृथ्वी) को हिला देने वाली महिला। विश्व की वर्तमान उथल-पुथल शान्ति से ओतप्रोत नारी युग के आ

परिवारों की सहायता करने का एक सुअवसर ...वसुधैव कुटुम्बकम्

अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई पर विशेष संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल एसेम्बली ने दिनांक 20 सितम्बर 1993 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है जिसमें सभी सदस्य देशों में प्रतिवर्ष 15 मई को 'अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस' के रूप में मनाने की बात स्वीकार की गयी है। संयुक्त राष्ट्र संघ का यह प्रयास सारे विश्व के परिवारों में पारिवारिक एकता तथा परिवार से संबंधित मूल्यों के महत्व की ओर ध्यान आकर्षित करता है। साथ ही परिवार की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। यह दिवस सभी देशों के परिवारों की सहायता करने का एक सुअवसर है। हमारा मानना है कि पारिवारिक एकता से ही वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा साकार होगी। एक आधुनिक स्कूल को अपने युग की समस्याओं तथा निम्न परिवारों से जुड़ा होना चाहिए :-  1. स्वयं के परिवार, 2. अपने स्कूल के अभिभावकों तथा टीचर्स के परिवार 3. राष्ट्र के परिवार तथा 4. विश्व परिवार से जुड़ा होना चाहिए। वसुधा किसी पराये का नहीं वरन् स्वयं हमारा अपना कुटुम्ब है। हमारा मानना है कि परिवार एक ईट के समान है। एक-एक ईट को जोड़कर विश्व रूपी भवन का निर्माण होता

शिक्षा से सामाजिक परिवर्तन सम्भव -डा0 जगदीश  गांधी

शिक्षा से सामाजिक परिवर्तन लाया जा सकता है :- विक्टर - एक आधुनिक शिक्षक का काम जंगलों को काटना नहीं बल्कि रेगिस्तान को सींचना है। मार्टिन लुथर किंग - सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य हैं एक बुद्धिमत्ता दूसरा चरित्र। सी. एस. लेविस - सिद्धांतों के बिना शिक्षा, एक मनुष्य को चालाक दैत्य बनाने जैसा है। मार्गरेट मीड - बच्चों को सिखाईये कि कैसे सोचा जाये, न कि क्या सोचा जाये। हेनरी फोर्ड - कोई भी, जिसने सीखना छोड़ दिया चाहे उसकी उम्र बीस साल हो या अस्सी साल वो बूढ़ा है। कोई भी जिसने ज्ञान प्राप्त करना जारी रखा हुआ है वो युवा है। विक्टर ह्यूगो - वो व्यक्ति जो एक विद्यालय खोलता है, एक कारावास बंद करता है। जिम रोहन - औपचारिक शिक्षा आपको जीवन यापन करने योग्य बनाती है उद्देश्यपूर्ण शिक्षा आपको सफल बनाती है। बान की मून, महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संघ - शिक्षा का कार्य केवल लिखना पढ़ना और गणना कर लेना ही नहीं है, हमें ऐसी शिक्षा का विकास करना होगा, सकी मदद से एक शांतिपूर्ण और खुशहाल समाज का निर्माण हो सकें। महात्मा गांधी - बिना अपना आपा और आत्म विश्वास खोये, कुछ भी सुन सकने की योग्यता ही शिक्षा है। बच्चों की आज

प्रबन्धन की लापरवाही से कबतक सैकड़ों बिजली कर्मी शहीद होते रहेंगे?... अमिताभ सिन्हा

चित्र
बिजली मरम्मत में हुई आकस्मिक मौत में प्रबन्धन की लापरवाही का मामला सामने आया....सुहेल आबिद  वाराणसी | ३३/११ के० वी० सब-स्टेशन, करसड़ा उपकेन्द्र, वाराणसी में तैनात संविदा कर्मी राजेश मौर्य की अखरी ग्राम में बिजली मरम्मत करते वक्त हुई आकस्मिक मौत से उ० प्र० बिजली मजदूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री सुहेल आबिद ने अफ़सोस जताया और प्रबन्धन की लापरवाही का आरोप लगाया| उन्होने प्रबन्धन पर आरोप लगाते हुए कहा की संगठन के बार बार चेतावनी देने के बावजूद प्रबंधन बिजली कर्मियों मुख्यतः संविदा कर्मियों की सुरक्षा व्य्वस्था में लगातार हील हवाली कर रही है | ३३/११ के० वी० सब-स्टेशन, करसड़ा उपकेन्द्र, वाराणसी में तैनात संविदा कर्मी राजेश मौर्य की अखरी ग्राम में बिजली मरम्मत करते वक्त हुई आकस्मिक मौत... युवा इकाई के महामन्त्री अमिताभ सिन्हा ने कहा की आख़िर कब तक प्रबन्धन की लापरवाही की वजह से सैकड़ों बिजली कर्मी शहीद होते रहेंगे? सेना के बाद हमारे बिजली कर्मी हर महीने २-४ की तादात में शहीद हो रहे है और प्रबंधन इस पर कोई धयान नहीं दे रहा |   संगठन ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रबंधन ने बिजली कर्मियो

संविधान की रक्षा एवं विश्व शांति के लिए प्रतिबद्व ... अविनाश कुशवाहा

चित्र
मनोज मौर्य आजमगढ़ | चकवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक ने संविधान की रक्षा एवं विश्व शांति के लिए आवाहन किया|   चकवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती समारोह पर अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक, सम्बोधित करते हुए... इस अवसर पर पूर्व संसद बलिहारी बाबू, पूर्व मंत्री, दुर्गा यादव, रामदुलार राजभर, राजेश कुशवाहा एवं डॉ आर के गौतम आदि गणमान्य लोग उपस्थिति रहे |

धूम धाम से मनाई अशोक महान एवं महात्मा ज्योतिबाराव फूले की जयंती

चित्र
  कार्यालय संवाददाता लखनऊ | अशोकाअष्ठमी को मौर्य उत्थान समिति, गोमतीनगर, लखनऊ द्वारा चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की २३२३ जयंती एवं शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबाराव फूले के जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई | इस अवसर पर प्रकाश बाल  विद्या मंदिर विशाल खंड, गोमतीनगर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जय सिंह, आर के वर्मा, मधुसुधन कुशवाहा, राम कुमार मौर्य , सुनील कुमार मौर्य, मिश्री लाल मौर्य, कमलेश कुमार मौर्य, आर डी मौर्य आदि लोगों ने सम्राट अशोक महान एवं महात्मा ज्योतिबाराव फूले के वयक्तित्व पर प्रकाश डाला |

नगर निगम का होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया...

चित्र
कार्यालय संवाददाता  लखनऊ | नगर निगम आर आर, लखनऊ का होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया| म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया |  इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया, राम नगीना त्रिपाठी, फोर मैन रामराज, सुपरवाइज़र रविंद्र प्रताप सिंह, कर्मचारी के प्रेजिडेंट शैलेन्द्र तिवारी, महामंत्री राकेश तिवारी एवं अन्य  गणमान्य वयक्ति उपस्थिति रहे |     

सम्मानित हुई सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्में ...-फिल्म महोत्सव

चित्र
  अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2019) का सातवाँ दिन, 10 लाख रुपये के नगद... पुरस्कारों से सम्मानित हुई सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्में देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अभिनेत्री सुदीपा सिंह एवं बाल कलाकार अनुष्का सेन, दर्शील सफारी एवं यूसुफ हुसैन ने बाँधा समाँ... कार्यालय संवाददाता  लखनऊ। ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2019) ’ के सातवें दिन आज देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हृदय नारायण दीक्षित, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न देशों की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों के निर्माता व निर्देशकों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। " alt="" /> इस अवसर पर अभिनेत्री सुदीपा सिंह एवं बाल कलाकार अनुष्का सेन, दर्शील सफारी एवं यूसुफ हुसैन ने अपनी उपस्थिति से बाल फिल्मोत्सव की रौनक में चार-चांद लगा दिये। हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों व युवाओं ने दिल खोलकर इन प्रख्यात हस्तियों का स्वागत किया। इससे पहले,

खलिहान में लगी आग से १०बीसा की फसल जलकर राख

चित्र
प्रयागराज | नवाबगंज थाना के अंतर्गत लेदाः बारा ग्राम के निवासी जगदीश नारायण के खेत की फसल लगभग १० बीसा खलिहान में इकठा करके रखी गई थी रात में कुछ अराजक तत्वों ने उसमे आग लगा दी जिससे पूरी फसल जल कर रख हो गई|

 प्रधान ने किया अवैध कब्ज़ा...

अजीत जायसवाल  सीतापुर | जनपद पतवार,  लहरपुर  के ग्राम प्रधान कमल किशोर मिश्रा ने दबंगई के बल पर परागी लाल के प्लाट पर जबरन नाली निकल रहे थे तब परागी लाल ने विरोध किया| विरोध के बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी बात मारपीट पर आई तब डॉयल १०० मौके पर पहुंचने पर दोनों पक्छों  को कोर्ट का पेपर  लेना को कहा तथा कार्य को बंद करा दिया |  थाने में कोर्ट का  पेपर जमा करने पर  दिनांक १९-०२-२०१९ को तहरीर दी जिसके अनुपालन में कोई कारवाही नहीं की | जिसके  द्वारा २२ फरवरी को थाने में कागजात जमा करने के बाद भी पुलिए की मिलीभगत से निर्माण कार्य करा दिया |  अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की | 

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2019)

चित्र
101 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का रोमांच... कार्यालय संवाददाता  लखनऊ। शिक्षा, नैतिकता, चरित्र निर्माण व मनोरंजन की इन्द्रधनुषी छटा से सराबोर नजारा आज देखने लायक था। उल्लास व उमंग से दमकते हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों व युवाओं के चेहरों की रौनक यहाँ चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता की कहानी स्वयं बयां कर रही थी। बाल फिल्मोत्सव के पाँचवे दिन आज 26 विद्यालयों के लगभग दस हजार से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनंद उठाया और प्रेरणा ग्रहण की।  इस अवसर पर अभिनेता शाहबाज खान, अभिषेक दुहान एवं देव जोशी की उपस्थिति ने समारोह की रौनक में चार-चांद लगा दिये। हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों व युवाओं ने दिल खोलकर इन फिल्म हस्तियों का स्वागत किया। इससे पहले, अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के पाँचवें दिन का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि अनिल गर्ग, आई.ए.एस., कमिश्नर, लखनऊ मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि  एस. के. भगत, आई.पी.एस., आई.जी. पुलिस, लखनऊ रेंज, ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ाया। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में जिसमें 10

बाल फिल्मोत्सव किशोरों व युवाओं को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने में सफल...

चित्र
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2019) का भव्य उद्घाटन प्रख्यात फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी, फिल्म कलाकार गौरव गर्ग, विकास श्रीवास्तव, व रोशनी वालिया एवं बाल कलाकार आरव शुक्ला ने बढाई बाल फिल्मोत्सव की रौनक अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव किशोरों व युवाओं को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने में सफल... कार्यालय संवाददाता   लखनऊ। फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में विश्व कासबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2019) से सी.एम.एस. ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो गया। मुख्य अतिथि बृजेश पाठक, विधायी, न्याय एवं राजनीतिक पेंशन मंत्री, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर बाल फिल्मोत्सव का विधिवत् उद्घाटन किया जबकि प्रख्यात फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी, फिल्म कलाकार गौरव गर्ग, विकास श्रीवास्तव, व रोशनी वालिया एवं बाल कलाकार आरव शुक्ला की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये, साथ ही विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 10,000 छात्रों एवं विशिष्ट व अति-विशिष्ट अतिथियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने इस आयोजन की सार्थकता सिद्ध कर दी। विदित हो कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन 4 से 12

मौर्य पंचायती मंदिर समिति की बैठक

चित्र
अयोध्या | मौर्य पंचायती मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेते हुए... 

4 अप्रैल से फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ लखनऊ में

चित्र
मनोज मौर्य  अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सी.एम.एस. में 4 अप्रैल से फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार पधारेंगे... लखनऊ। फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2019) 4 से 12 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में प्रदर्शन हेतु 101 देशों की लगभग 1655 शैक्षिक बाल फिल्में आई हैं, जिनमें से चुनिन्दा लगभग 550 बाल फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन किया जायेगा। बाल फिल्मोत्सव के दौरान किशोरों व छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु फिल्म जगत की तमाम दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल  कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। " alt="" /> आई.सी.एफ.एफ.-2019 में पधारने वाले बाल कलाकारों में अभिनेता बोमन ईरानी, अभिनेता शाहबाज खान, अभिनेता आशीष सिंह, अभिनेता अभिषेक दूहान, अभिनेता युसुफ हुसैन, अभिनेता-निर्देशक निखिल द्विवेदी,  अभिनेता-निर्देशक रूमी सिद्दीकी, निर्माता-निर्देशक पार्थो घोष, अभिनेत्री गौरी पंडित, अभिनेत्री  सुष्मिता मुखर्जी, अभिनेत्री  नंदिता ओम पुरी, अ

बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन -संयुक्त भाटिया

चित्र
विशेष संवाददाता  लखनऊ। ‘‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’’ का भव्य आयोजन में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी लखनऊ की महापौर संयुक्त भाटिया ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती भाटिया ने कहा कि बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन ही है, अतः बचपन में ही चारित्रिक उत्कृष्टता, जीवन मूल्यों एवं संस्कारों की सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। उन्होंने ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के  माध्यम से परिवार, स्कूल तथा समाज के सहयोग से बच्चों में ईमानदारी, चारित्रिक, नैतिक तथा आध्यात्मिक गुणों को विकसित करने की दिशा में किए जा रहे प्रभावशाली प्रयासों के लिए प्रशंसा की।  इससे पहले, इस शानदार समारोह में जहाँ एक ओर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर ईमानदारी, चरित्र निर्माण एवं आध्यात्मिकता का अनूठा संदेश दिया। भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने तालियाँ बजाकर छात्रों की अनूठी प्रस्तुतियों को सराहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्