संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोकसभा चुनाव में 02 करोड़ बिजली कर्मी व उनके परिवार का समर्थन...शैलेन्द्र दुबे

चित्र
 विशेष संवाददाता पुरानी पेन्शन बहाली व निजीकरण का विरोध करने वाले दल का देश के 02 करोड़ बिजली कर्मी व उनके परिवार करेगें समर्थन... लखऊ | विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ0प्र0 ने आज यह घोषणा की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पुरानी पेन्शन बहाली व निजीकरण का विरोध करने वाले राजनीतिक दल का देश के 02 करोड़ बिजली कर्मी व उनके परिवार समर्थन करेगें। संघर्ष समिति ने भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से अपील की है कि लोक सभा चुनाव से पहले जारी किये जाने वाले अपने दलों के घोषणा पत्र में बिजली क्षेत्र और बिजली कर्मचारियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण ज्वलंत विषयों को वे अपने घोषणापत्र में सम्मिलित करें।   संघर्ष समिति की आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिजली सेक्टर और बिजली कर्मचारियों के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को जो दल अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित करेंगें, बिजली कर्मी, ओर उनके परिवार जन आगामी लोक सभा चुनाव में उसी दल को वोट देंगे । बिजली के क्षेत्र में पूरे देश में लगभग 15 लाख नियमित कर्मचारी एवं 10 लाख संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं और लगभग 15 लाख पेन्शनर

जच्चा बच्चा की मौत मामले में न्यायिक जाँच की मांग -अविनाश कुशवाहा

चित्र
मनोज मौर्या सोनभद्र | समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि डी एम अंकित अग्रवाल को ज्ञापन सौंफ कर २१ मार्च को हुई जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जाँच की मांग की |   डी एम सोनभद्र अंकित अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ...  पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा की २१ मार्च को ब्रह्मनगर निवासी अमरेश चौहान की पत्नी अंजना की नगर के एक निजी अस्पताल में हुई मौत मामले की पुरे घटनाक्रम की न्यायिक जाँच कराई जाय | उन्होने कहा की सोनभद्र  एक आदिवासी एवं पिछड़ा जनपद है | यहाँ  पर साक्षरता के साथ साथ प्रति व्यक्ति आय न्यूनतम है. यहाँ पर आये दिन गरीबो की बहु बेटियों की जान प्राइवेट अस्पतालों  में ले जा रही है | यहॉ एम्बुलेंस चालकों को कमीशन देकर प्राइवेट अस्पताल गर्भवती महिलाओं को अपने यहाँ भर्ती करा लेते हैं तथा प्राकृतिक प्रसव को भी पैसे के चच्कर में आपरेशन करा देते है | सम्बंधित विभाग की मिलीभगत से मौत  का खेल हो रहा है | प्रतिनिधि मंडल में सपा जिला महासचिव मो सईद कुरैशी , जिला सचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी, कृपाशंकर चौहान, जावेद प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे |

शिक्षा की समस्यायें और समाधान

डाॅ. जगदीश गाँधी शिक्षा व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है। महान दार्शिनिक प्लेटो ने अपनी पुस्तक रिपब्लिक में आदर्श राज्य की परिकल्पना करते हुए कहा है कि ‘‘राज्य सर्वप्रथम एक शिक्षण संस्थान है।’’ अगर राज्य अपने नागरिकों को श्रेष्ठ और रोजगार-परक शिक्षा देने में असमर्थ है, तो उस राज्य का विनाश निश्चित है। इस प्रकार किसी भी राज्य का मुख्य कार्य सर्वश्रेष्ठ नागरिक तैयार करना है और वह केवल श्रेष्ठ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही संभव है। भारत में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत् है। इसके लिए सरकार ने एक ओर जहां बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अन्य सभी कक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कुछ ठोस कदम उठायें हैं तो वहीं दूसरी ओर प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए निःशुल्क शिक्षा देने के साथ ही बच्चों को स्कूल बैग, किताबें एवं दोपहर का खाना भी मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, उड़ान, प्रगति, एआईसीटीई, आईसीटी, स्वयम, राष्ट्रीय ई-पुस्तकालयों के माध्यम से भी सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाने के लिए प्रयास कर रह

पटाखा फैक्टरी काण्ड में मरे गए परिवार आज भुखमरी की कगार पर ...

चित्र
मनोज मौर्य पटाखा फैक्टरी काण्ड में मरे गए गुड्डू मौर्य का परिवार आज भुखमरी की कगार पर ...  शासन-प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं ...     आजमगढ़ | विगत १७ मार्च को पटाखा फैक्टरी में हुए काण्ड में मरे गए गुड्डू मौर्य पुत्र रामआसरे मौर्य अपने परिवार का खर्च मजदूरी करके किया करता था| आज परिवार का भरण पोषण कैसे हो इसकी चिता उसके पत्नी गुड़िया मौर्य-३०वर्ष के सामने सता रही है| उनकी पत्नी के अलावा छोटे छोटे बच्चे उपासना-७वर्ष, अभय-४ वर्ष, अनुष्का-२वर्ष, कृष्णा-१वर्ष आज दाने दाने को मोहताज़ है| शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई मदद नहीं की है | 

बेटियों को बोझ समझना बाल विवाह के प्रमुख कारण -आर.के.सिंह 

चित्र
  बाल विवाह निषेध रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन... लखनऊ। कम्युनिटी रेडियो एवं मदर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रेडियो कार्यक्रम ‘बचपन एक्सप्रेस’ का प्रसारण किया जा रहा है। इसी रेडियो प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जन-मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम तकरोही, इन्दिरा नगर, लखनऊ में ‘बाल विवाह निषेध रैली’ एवं ‘नुक्कड़ नाटक’ का आयोजन किया गया। इस रैली में आसपास के ग्रामीण अंचल की महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तो वहीं दूसरी ओर ‘नुक्कड़ नाटक’ के माध्यम से बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति समाज को जागरूक किया। विदित हो कि सी.एम.एस. रेडियो पर कार्यक्रम ‘बचपन एक्सप्रेस’ का प्रसारण प्रत्येक शनिवार प्रातः 8.00 बजे, अपराह्न 12.00 बजे, सायं 4.00 बजे एवं रात्रि 8.00 बजे किया जाता है। डा. जगदीश गांधी एवं डा. भारती गांधी ने कम्युनिटी रेडियो के सामाजिक उत्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में रैली एवं नुक्कड़ नाटक महती भूमिका निभाते हैं, परन्तु साथ ही, शिक्षा का प्रचार-प्रसार लगातार होते रहना चाहिए। रैली में उपस्थित मदर सेवा संस्था

अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है- कौशल राज

चित्र
  लखनऊ।  ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा,ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि कौशल राज शर्मा ने कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है, जहाँ भावी पीढ़ी को चारित्रिक व नैतिक गुणों के विकास के साथ ही अपनी क्षमता व प्रतिभा के विस्तार का भरपूर अवसर उपलब्ध होता है। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि बचपन के दिन ही जीवन के सबसे सुखद क्षण होते हैं। इनमें बालक नई बातें सीखता है, जीवन मूल्यों से परिचित होता है व आगे आने वाले जीवन की मजबूत नींव रखता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जीवन के लिए बड़े लक्ष्य बनाएं एवं उसी के अनुसार अपनी सोच को भी विस्तृत व विश्वव्यापी बनाएं।इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वधर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने ईश्वरीय एकता व आध्यात्मिक चेतना का आलोक बिखेरते रंगारंग शिक्षात्मक- साँस्कृतिक प्

एकता में ही खुशहाली है! -डॉ. जगदीश गाँधी

  मानव जाति की एकता में सारे जगत की खुशहाली निहित है :-  संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2012 में प्रतिवर्ष 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाने की घोषणा की। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व के सभी व्यक्तियों तथा बच्चों के जीवन में खुशहाली, एकता, शान्ति तथा समृद्धि लाना है। हमारा मानना है कि मानव जाति की एकता में ही सारे जगत की प्रसन्नता निहित है। इसके लिए सारी धरती पर यह विचार फैलाने का समय अब आ गया है कि मानव जाति एक है, धर्म एक है तथा ईश्वर एक है। हमारा मानना है कि धार्मिक विद्वेष, शक्ति प्रदर्शन के लिए शस्त्रों की होड़ तथा साम्राज्य विस्तार की नीति से आपसी बैर-भाव पैदा होते हैं जबकि मानव जाति की एकता में सारे जगत की खुशहाली निहित है। हम विगत 60 वर्षों से बच्चों की शिक्षा के माध्यम से एक न्यायप्रिय विश्व व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं। हमारा लक्ष्य शिक्षा के माध्यम से एक युद्धरहित संसार विकसित करके विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों तथा आगे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करना है।  चिन्ता चिता के समान होती है :-  मनुष्य का जीवन सदैव से अनेक चिन्ताओं से ग्रसित रहा है। चिता तो मृत व

संविदाकर्मियों के वेतन का भुगतान होली से पहले कराया जाय -सुहेल आबिद

  बिजली के संविदा कर्मियों की फरियाद सुनने वाला कोई नही... लखनऊ | उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन की बैठक मध्यांचल कार्यालय, लखनऊ में महामंत्री सुहेल आबिद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की। महामंत्री सुहेल आबिद ने बताया कि पूरे सूबे में सबसे कष्टदायक व चिंतनीय स्थिति संविदा कर्मियों की है। जहाँ आज पूरा देश पवन पर्व होली की तैयारी में जुट है वहीँ बिजली के संविदा कर्मियों की फरियाद सुनने वाला कोई नही है। प्रदेश के मुख्यालय शक्ति भवन में ही 3-3 महीनों से संविदा कर्मियों का भुगतान नही हो रहा। अन्य जनपदों की हालत तो और भी खराब है। जनपद बाराबंकी, रामनगर, रामसनेही घाट, फतेहपुर, अमेठी, जौनपुर, बस्ती आदि जनपदों में भी विगत 7-8 महीनों से संविदा कर्मियों के वेतन का भुगतान भी नही हो पा रहा है जिस कारण बिजली के संविदाकर्मियों का होली मनाना तो दूर घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। बिजली के संविदाकर्मियों  के EPF में करोड़ों का घोटाला है उस पर तुर्रा ये की जब ये संविदा कर्मी अपने वेतन व EPF की बात करता है तो उन्हें कम से निकल देने की धमकी देकर चुप करा दिया जाता

दुनिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव लखनऊ में 4 अप्रैल से

दुनिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव लखनऊ में 4 अप्रैल से, 101 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का होगा प्रदर्शन... फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगें... लखनऊ। विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2019) आगामी 4 से 9 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। छात्रों व युवाओं के नैतिक ,  चारित्रिक व आध्यात्मिक विकास को समर्पित इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 101 देशों की 1654 शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। इसके अलावा, अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के अन्तर्गत फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे। उक्त जानकारी यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी एवं इस बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर आई.सी.एफ.एफ.-2019 के फेस्टिवल डायरेक्टर एवं सी.एम.एस. फिल्म्स व रेडियो डिवीजन के हेड वर्गीश कुरियन भी उपस्थित थे। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते ह

बिजली विभाग में नियुक्ति की शाशन से उच्चस्तरीय जांच कराई जाए -सुहेल आबिद

  बिजली विभाग में नियुक्ति भी मानकों के विपरीत दूरस्थ शिक्षा से डिप्लोमाधारी प्राप्त अभ्यर्थी (जिसकी विभाग में मान्यता ही नहीं है) को भी अवर अभियंता के पद पर प्रोन्नति दे दी गई...  विशेष संवाददाता लखनऊ | उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन की एक बैठक महामंत्री सुहेल आबिद की अध्यक्षता में शक्ति भवन, कैंटीन में संपन्न हुई | इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ नेतागण- अमिताभ सिन्हा, गुफरान मसूद, दीप सिंह, सुमित श्रीवास्तव, जुगल मिश्रा, मोहित निगम, धीरज कश्यप, आर एस गौतम, सागर शर्मा आदि नेताओं ने कर्मचारी समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। महामंत्री सुहेल आबिद ने बताया कि प्रबंधन ने बड़े पैमाने पर tg2 व कार्यालय सहायकों की भर्ती की है परंतु तैनाती अत्यधिक दूर कर दी गई है चूंकि यह कार्मिक नॉन-कॉमन कैडर हैं इसलिए यह सभी अपने गृह जनपद के नजदीक नहीं आ पाएंगे और घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर ही इनको अपनी जिंदगी बसर करनी पड़ेगी। महामंत्री अमिताभ सिन्हा ने बताया कि तैनाती में विकलांग व महिलाएं का भी ध्यान नहीं रखा गया है। इससे पहले जो भी तैनाती होती थी उसमें कार्मिकों को संबंधित डिस्कॉम ही आवंटित हो जाता था, जिस

नगर निगम आर आर कर्मचारी संघ लखनऊ मे शपथ ग्रहण समारोह

चित्र
 लखनऊ | नगर निगम आर आर कर्मचारी संघ लखनऊ मे  शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष पद के लिए राजेश कश्यप एवं महामंत्री पद  के लिए अनिल दुबे शपथ ग्रहण करते हुए |   

मध्यान्ह भोजन योजना के रसोइयों का मानदेय 1500 रु0 प्रतिमाह

चित्र
  घोषणा की सभी रसोइयों को एप्रन और ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएंगे जिन रसोइयों का कार्य सन्तोषजनक है, उन्हें दोबारा चयन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा : मुख्यमंत्री... इन रसोइयों को 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का लाभ दिया जाएगा... प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में आमजन के जीवन में परिवर्तन लाने वाले बहुत से कार्य हुए... गरीब, किसान, नौजवान, मजदूर और समाज के सभी वर्गों तक बिना भेदभाव के शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही हैं... लखनऊ | मुख्यमंत्री ने यहां लोक भवन में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्रदेश के समस्त जनपदों में कार्यरत 'रसोइयों के सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने रसोइयों के मानदेय को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की। यह राशि सीधे लाभार्थी के खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जाएगी। उन्होंने रसोइयों को एप्रन और ग्लव्स वितरित किए। प्रदेश की सभी रसोइयों को एप्रन और ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इन रसोइयों को 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मान–धन योजना का भी लाभ दिलाया जाए। उन्होंने इन रसोइयों की चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के

महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण - पिंक बस सेवा 

चित्र
  'निर्भया योजना के तहत पिंक बस सेवा का शुभारम्भ किया... पिंक बसों में कैमरे, ट्रैकिंग के लिए जी0पी0एस0 तथा आपात स्थिति में पैनिक बटन की व्यवस्था... 37 बस स्टेशनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्पन्न... मुख्यमंत्री ने 40 इण्टरसेप्टर वाहन, 10 जनरथ वातानुकूलित बस सेवा एवं 04 वातानुकूलित स्लीपर बस सेवा का फ्लैग ऑफ किया प्रदूषण प्रमाण-पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, वी0आई0पी0 नम्बरों की ऑनलाइन नीलामी व वाहनों की ऑनलाइन फिटनेस ऑनलाइन सेवाओं का भी शुभारम्भ... फिटनेस ऑनलाइन सेवाओं का भी शुभारम्भ... प्रयागराज कुम्भ-2019 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए परिवहन विभाग ने नींव की तरह काम किया... पिंक बसों में परिचालक महिलाओं को नियुक्त किया गया है, जो महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण... लखनऊ | मुख्यमंत्री ने यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 22.50 करोड़ रुपए की लागत से 'निर्भया योजना के तहत पिंक बस सेवा का शुभारम्भ किया। इसके अलावा, उन्होंने लगभग 131 करोड़ रुपए की लागत से 37 बस स्टेशनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने 40 इण्टरसेप्टर वाहन, 10 जनरथ वातानुकूलित बस सेवा एवं 04 वातानुकूलित स्ली

विश्व कीर्तिमानों के साथ विघ्नरहित, सकुशल सम्पन्न हुआ -प्रयागराज कुम्भ-2019

मीडिया. ने प्रयागराज कुम्भ-2019 के आयोजन में विश्व को संदेश दिया ... मुख्यमंत्री ने प्रिण्ट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया के समस्त पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया... राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में कुम्भ-2019 के विघ्नरहित, सकुशल सम्पन्न होने पर पत्रकारों से वार्ता की...  भव्य और दिव्य कुम्भ-2019 अपनी नित नई ऊँचाइयों के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ... कई कीर्तिमानों के साथ यह भव्य और दिव्य कुम्भ अपनी तमाम अद्भुत पहचान के साथ पूर्ण हुआ... प्रयागराज कुम्भ को सफल बनाने में 6 हजार से अधिक संस्थाओं ने भागीदारी की... मीडिया ने प्रयागराज कुम्भ-2019 के सफल आयोजन में सकारात्मक लेखनी से पूरे विश्व को संदेश दिया... लखनऊ| उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक जी ने प्रयागराज के राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि कुम्भ-2019 की समिति का अध्यक्ष होने के नाते यह मेरे लिए गौरव की बात है कि विभिन्न अवसरों पर अन्य राज्य के लोगों ने कुम्भ की व्यवस्था का श्रेय मुझे दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी व्यस्तताओं के बावजूद इस कुम्भ के व्यवस्थापन को आदर्श रूप

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया प्रयागराज कुम्भ-2019 का समापन...

चित्र
  उ0प्र0 बदल रहा है, नई दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है...   प्रयागराज| उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने प्रयागराज में कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 में स्थित गंगा पण्डाल में साधु-सन्तों के सान्निध्य में आयोजित दिव्य एवं भव्य कुम्भ-2019 के समापन समारोह को सम्बोधित किया। राज्यपाल  एवं मुख्यमंत्री ने गंगा, यमुना एवं सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कुम्भ के समापन समारोह में आने पर उन्हें अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कुम्भ के सफल आयोजन के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित कोर टीम के सभी सदस्यों व सभी अधिकारियों के प्रति आभार जताया।  कुम्भ के कवरेज में मीडिया की सकारात्मक भूमिका के लिए उन्होंने मीडिया के प्रति भी आभार जताया। उ0प्र0 आगे बढ़ेगा, तो देश आगे बढ़ेगा : राज्यपाल इस अवसर पर राज्यपाल जी ने सभी से अपील की कि आने वाले लोकतंत्र के महाकुम्भ (लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019) में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। जिन निर्वाचन क्षेत्र, विधान सभा क्षेत्रों, व पंचायतों में सबसे ज्यादा मतद

टीबी के मरीजों का निःशुल्क होगा इलाज : डीएम

चित्र
  बदायूं : 05 मार्च। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी के मरीजों को निःशुल्क इलाज तथा पोषण योजना के तहत टी0वी0 के मरीजों को 500 रूपए प्रतिमाह दिए जाएगे। टीबी का इलाज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जाता है किसी भी व्यक्ति को टीबी हो जाती है तो बिना डर के इलाज कराए। टीवी जैसे खतरनाक मर्ज को देश से जड़ से मिटाना हैमंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग इस बीमारी को देश से जड़ से मिटाने में सहयोग करें। लोग बिना डरे हुए नि:शुल्क जिला चिकित्सालय में जांच कराकर दवाई ले जिससे टीबी रोग मिट सके। क्षयरोग के लक्षण दो सप्ताह या उससे अधिक समय से लगातार खॉसी, प्रतिदिन बुखार रहना, भूख कम लगना, सीने में दर्द रहना, रात को अत्यधिक पसीना आना व कभी कभी बलगम के साथ खून आना आदि लक्षण हो सकते हैं। लक्षण वाले व्यक्तियों के बलगम के दो सैम्पल लेकर डी0एम0सी0 पर जॉच कराई जाएगी। जॉच में टी0बी0 निकलने पर निःशुल्क उपचार किया जाएगा।  क्षयरोगी का 6 से 8 माह

तीन शहीदों की पत्नियों को बलिया में नियुक्ति पत्र दिया

चित्र
  बलिया| विगत दिनों शहीद हुए जनपद के तीन शहीदों की पत्नियों को सोमवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। विकास भवन के एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया। तीनों कृषि विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर अपनी सेवाएं देंगी। बांसडीह तहसील क्षेत्र के विद्याभवन नारायनपुर गांव के रहने वाले शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह की पत्नी सुष्मिता सिंह, बेल्थरा तहसील क्षेत्र के टंगुनिया निवासी चिंता देवी पत्नी शहीद राम प्रवेश यादव और सदर तहसील क्षेत्र के उसरौली फिरोजपुर निवासी सुमन सिंह पत्नी शहीद मनोज सिंह को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर एडीएम रामआसरे, उप निदेशक कृषि इंद्राज, जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार पटेल, कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपण पांडेय मौजूद थे।  

‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित - डा. जगदीश गाँधी

  लखनऊ। डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का विधिवत शुभारम्भ किया जबकि प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपनी उपस्थित से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस शानदार समारोह में मान्टेसरी से लेकर कक्षा-2 तक नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया अपितु विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा का प्रदर्शन कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्वसमाज की सेवा एवं प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता आदि विषयों पर छात्रों ने सारगर्भित विचार रखे, साथ ही रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों का समाँ बाँधकर वातावरण को उल्लास व उमंग से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।             इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन ही

सम्पूर्ण जगत हमारा ‘विश्व परिवार’ है- डा. भारती गाँधी

  लखनऊ। विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए डा.  भारती गाँधी ने कहा कि यह सम्पूर्ण जगत हमारा ‘विश्व परिवार’ है और अपने व्यक्तिगत परिवार की तरह ही दूसरों को सुख प्रदान करने के लिए हमें अपने सुखों का त्याग करना पड़ेगा। हमारा नारा है ‘जय जगत’ अर्थात सारे विश्व का कल्याण हो, सारे विश्व की जीत हो। डा. गांधी ने आगे कहा कि बच्चों के विकास में माताओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि माँ ही बच्चों की प्रथम गुरू होती है। सी.एम.एस. अपने छात्रों को हमेशा यही शिक्षा देता है कि ईश्वर एक है एवं सभी धर्म समान हैं। सभी धर्मों का सार एक ही है और वह है ‘मानवता का धर्म’ अर्थात सभी मनुष्यों की भलाई के लिए कार्य करना। हम सब एक ही परमात्मा की संताने हैं। न कोई ऊँचा, न कोई नीचा, मानवता ही हमारा मूल धर्म है। इससे पहले,  सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर सम्पूर्ण आडिटोरियम को आध्यात्मिक आलोक से प्रकाशित कर दिया तथापि उपस्थित सत्संग प्रेमियों को सुखद अनुभूति करायी।  विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

चित्र
राज्य सरकार जरूरतमंदों को लाभ देने का कार्य कर रही है... बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 750 रु0 की वृद्धि किये जाने की घोषणा की... जन आरोग्य अभियान' के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, आरोग्य कार्ड प्रदान किए गए... आरोग्य केन्द्र पर कार्यरत जी0एन0एम0 और ए0एन0एम0 को टेबलेट वितरण, '108' व '102 एम्बुलेंस सेवा का विस्तारीकरण तथा कॉफी टेबल बुक का विमोचन... आरोग्य केन्द्रों पर कार्यरत जी0एन0एम0 एवं ए0एन0एम0 को टैबलेट वितरित किये... केन्द्र और राज्य सरकार जनसमुदाय को उनके घर के समीप व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये सतत प्रयासरत हैं... रिस्पॉन्स टाइम में कमी लाने के उद्देश्य से प्रदेश में '108' तथा '102 एम्बुलेन्स की संख्या में वृद्धि की जा रही... लखनऊ|  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 750 रुपये की वृद्धि किये जाने की घोषणा की।  यह विचार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु लोक भवन

मनुष्य एक भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्राणी है!

मनुष्य की भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीन वास्तविकतायें होती हैं :-  आज आधुनिक विद्यालयों के द्वारा बच्चों को एकांकी शिक्षा अर्थात केवल भौतिक शिक्षा ही दी जा रही है, जबकि मनुष्य की तीन वास्तविकतायें होती हैं। पहला- मनुष्य एक भौतिक प्राणी है, दूसरा- मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है तथा तीसरा मनुष्य- एक आध्यात्मिक प्राणी है। इस प्रकार मनुष्य के जीवन में भौतिकता, सामाजिकता तथा आध्यात्मिकता का संतुलन जरूरी है। हमारा मानना है कि मनुष्य के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए उसे सर्वश्रेष्ठ भौतिक शिक्षा के साथ ही उसे सामाजिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा भी देनी चाहिए। प्रारम्भिक काल में शिक्षालयों में बालक को बाल्यावस्था से ही भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा संतुलित रूप से मिलती थी। इस प्रकार व्यक्ति का संतुलित विकास होने से वह व्यक्ति अपनी नौकरी या व्यवसाय को ईश्वर की नौकरी करने की उच्चतम समझ से करता था। उस समय मानव जीवन एकता तथा प्रेम से भरपूर था। बालक को ईश्वर का उपहार एवं मानवजाति का गौरव बनायें :-  यदि आधुनिक विद्यालयों ने बालक को केवल विषयों का भौतिक ज्ञान दिया जाये और उसके

नारी युग के आगमन की शुरूआत -डॉ. जगदीश गाँधी

  अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( 8 मार्च 2019) पर विशेष...  संयुक्त राष्ट्र संघ की महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल :-  संयुक्त राष्ट्र संघ की घोषणा के अनुसार सारे विश्व में प्रतिवर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को सरकारी, गैर-सरकारी, शैक्षिक संस्थानों आदि में महिला सशक्तिकरण पर सारगर्भित चर्चायें होती हैं। तथापि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए व्याख्यान होते हैं। महिलाओं का शान्ति में दिये जा रहे योगदान पर प्रकाश डाला जाता है। हमारा मानना है कि एक माँ के रूप में नारी का हृदय बहुत कोमल होता है। वह सभी की खुशहाली तथा सुरक्षित जीवन की कामना करती है। ‘महिला’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है ‘मही’ (पृथ्वी) को हिला देने वाली महिला। विश्व की वर्तमान उथल-पुथल शान्ति से ओतप्रोत नारी युग के आगमन के पूर्व की बैचेनी है। जिस घर में नारी का सम्मान होता है वहॉ देवता वास करते हैं :-  अनेक महापुरूषों के निर्माण में नारी का प्रत्यक्ष या परोक्ष योगदान रहा है। कहीं नारी प्रेरणा-स्रोत तथा कहीं निरन्तर आगे बढ़ने की शक्ति रही है। प्राचीन काल से ही नारी का

हम चरित्र निर्माण न भूलें -डॉ. जगदीश गाँधी

  ‘‘नया शैक्षिक सत्र चरित्र निर्माण का वर्ष हो’’ :-                 आज समाज में चारों तरफ शैतानी सभ्यता लगातार बढ़ती ही जा रही है। चारित्रिकता, नैतिकता, कानून का सम्मान व जीवन मूल्यों की शिक्षा के अभाव में कुछ लोग आज राह भटक गये हैं, यही कारण है कि समाज में आये दिन महिलाओं के प्रति बढ़ते वीभत्स अपराध, चोरी, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार आदि जैसी घटनाएं लगातार पढ़ने-सुनने को मिल रही है। आज की इस विषम सामाजिक परिस्थितियों में हमारी बाल एवं युवा पीढ़ियां, विशेषकर लड़कियों का भविष्य असुरक्षित होता चला जा रहा है। यह अत्यन्त ही दुःखदायी एवं चितंनीय विषय बन गया है। वास्तव में हम जो कुछ भी हैं सदाचारी-दुराचारी, हिंसक-अहिंसक, सुखी-दुःखी, सफल-असफल, शांत-अशांत, आस्तिक-नास्तिक, अच्छे-बुरे आदि सब कुछ हमारे विचारों के कारण से हैं। इसलिए हमारा मानना है कि इन्सान के अच्छे-बुरे विचार ही उसके कर्म को प्रेरित करते हैं। हमारे जीवन में ‘मन’ एक खेत की तरह है तथा ‘विचार’ बीज की तरह हैंः-                 हमारे जीवन में ‘मन’ एक खेत की तरह है तथा ‘विचार’ बीज की तरह हैं। इस जीवन व चित्त रूपी भूमि में हम परिवार, विद्याल