समय सीमा के भीतर लाइसेंस जारी करने की कार्यवाही पूर्ण हो - जिलाधिकारी

रामपुर। जिलाधिकारी, महेन्द्र बहादुर सिंह ने जिला खाद्य अभिहित अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थिति रजिस्टर सहित विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया।




जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रावलियों का बेहतर रख रखाव सुनिश्चित करें साथ ही इस बात का विशेष ध्यान दें कि आनलाइन पंजीकरण के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर लाइसेंस जारी करने की कार्यवाही पूर्ण हो जानी चाहिए।


ठेले के माध्यम से खाद्य पदार्थों की ब्रिकी करने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्देशित कर दें।



लैब में जांच के उपरान्त प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित वाद सक्षम न्यायालय रामपुर में समय से दायर हो जाने चाहिए।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी औचक रूप से निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही करें ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों एवं दूषित पेय पदार्थों की ब्रिकी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण