प्रधानमंत्री ने किया किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ

 



बस्ती। गोरखपुर में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं लगभग 10 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, त्रिपुरा, उत्तराखण्ड, केरल आदि राज्यों के किसानों को सीधे लाभ दिया गया तथा लगभग 01 करोड़ 10 लाख किसानों के खातों में सीधे धनराशि ट्रान्सफर की गयी बस्ती मण्डल/जनपद मुख्यालय पर किसान डिग्री कालेज परिसर में प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि योजना के शुभारम्भ संबंधी कार्यक्रमों को दिखाने के लिए जिला प्रशासन, कृषि, सूचना, विकास आदि विभागों द्वारा आयोजन किया गया था, जिसमें एलईडी प्रचार वाहन द्वारा सजीव प्रसारण दिखाया गया।


यह कार्यकम मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 राज शेखर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, संयुक्त कृषि निदेशक, उप निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, कृषि, विकास एवं सूचना आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना की सफलता हेतु समयबद्ध कार्यवाही करें एवं मण्डल तथा जनपद के समस्त पात्र किसानों को प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुरूप लाभान्वित करें। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से किसानों का वृहद समूह उपस्थित था। ऐसा कार्यकम इस जनपद के 14 ब्लाक / तहसील मुख्यालय पर एवं मण्डल के जनपदों में जनपद मुख्यालय, तहसील तथा सभी 37 ब्लाको में आयोजित किया गया।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण