हाथरस में ९ फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन -डा0 मौर्य

हाथरस। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 09 फरवरी को जिला स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कल की गयी थी।


उन्होने जानकारी दी कि 09 फरवरी को जिला स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में सामूहिक विवाह योजना का कार्यान्वयन किया जायेगा। सभी सम्बन्धित अधिकारी सभी तैयारिया को समय से पूर्ण कर ले। जिससे उस समय किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।



बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से अब तक विकास खण्ड तथा नगरीय निकायों पर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह हेतु कराये गये रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी ली। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड हाथरस 19, मुरसान 15, सासनी 19, सादाबाद 22, सहपऊ 55, हसायन 50 तथा सि0राऊ में 18 राजिस्ट्रेशन किये गये है। जिन विकास खण्डो में कम रजिस्टेशन हुए है उन खण्ड विकास अधिकारिओ से राजिस्ट्रेशन में प्रगति लाने के निर्देश दिया। इस योजना में राजिस्ट्रेशन बढाने के लिये प्रधानो तथा स्थानीय क्षेत्रो में सामूहिक विवाह कराने वाले लोगो से सम्पर्क करना होगा। इसके अलावा नगर निकायों में हाथरस में 03, मुरसान में 05, मेंडू में 03, सासनी में 02, सिकन्द्रराऊ में 05, हसायन में 03, पुरदिल नगर में 03, सहपऊ 03 तथा सादाबाद में 03 राजिस्ट्रेशन किये गये है।


जिलाधिकारी ने सभी तथा ईओ से सामूहिक विवाह के लिये रजिस्ट्रेशन बढाने के लिये स्थानीय प्रधानो तथा अन्य सम्बंधित प्रबुद्धजनो से सम्पर्क करने को कहा। उन्हाने कहा कि सभी अधिकारिओ को दिये गये लक्ष्य को हर हालत में पूरा करना है।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 09 फरवरी को होने वाले शादी कार्यक्रम में जोड़ों को लाने तथा ले जाने की जिम्मेदारी नगर निकायों की होगी। समाज कल्याण ने बताया कि 09 फरवरी को आयोजित होने वाले मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह योजना की सभी व्यवस्थाओं के लिये प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी नामित कर दिये गये है।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0 पी0 सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त ईओ तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण मौजूद रहें।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?