संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौके खोजे नहीं, पैदा किए जाते हैं...डॉ. जगदीश गाँधी 

इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं... मौके खोजे नहीं, पैदा किए जाते हैं :-  देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी का कहना था कि इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं। इसलिए हमें मौकों का इंतजार करने की बजाय वर्तमान हालात में ही अपने लिए मौके खोजने चाहिए। हर इंसान में किसी न किसी तरह की रचनात्मकता जरूर होती है। इसलिए हमें लगातार अपनी रचनात्मकता को निखारने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि हम अपने जीवन में और भी बेहतर कर सकें। क्रिएटिव वह है, जो केवल स्वप्न ही नहीं देखता बल्कि उन स्वप्नों को साकार करने के लिए काम करता है। क्रिएटिव वह है, जो अंधेरों में भी कूदने का साहस रखता है। क्रिएटिव वह है, जो चुनौतियों को स्वीकारने में तत्पर रहता है।  हमें समस्याओं से लड़ना और उनसे जीतना आना चाहिए  :- सबसे बड़ा रचनाकार परमात्मा हमारी आत्मा का पिता है। हम ब्रह्माण्ड के उस महान रचनाकार के पुत्र है। कोई ऐसा काम करें, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। नए विषयों का अध्ययन करें और नए विचारों की जाँच करें। देश के पूर्व राष्ट्रपति अब

शहीद अजीत कुमार आज़ाद के घर पर अखिलेश यादव

चित्र
  उन्नाव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं सुनील सिंह साजन शहीद अजीत कुमार आज़ाद  के घर पर शोक  संवेदना प्रकट करते हुए.   

पूरी सृष्टि अपनी है परायी नहीं ...- डा0 जगदीश गांधी

  सब धर्मों की शिक्षा मानव मात्र से प्रेम करना है... संसार के सभी बच्चों को विश्व नागरिक बनने की शिक्षा दी जानी ... सृष्टि पूरी की पूरी अपनी है परायी नहीं ... बाल्यावस्था से विचार डालना चाहिए कि वे ऊँचा सोचें और महान बनें.... बच्चों का बाल्यावस्था से ही संकल्प हो कि मैं एक दिन दुनियाँ एक करूँगा धरती स्वर्ग बनाऊँगा... विश्व शान्ति का सपना सच करके दिखलाऊँगा... अच्छे विचार ग्रहण करने के लिए बाल्यावस्था सबसे महत्वपूर्ण है :-  आज की उद्देश्यविहीन शिक्षा ने मानव जीवन को उद्देश्यविहीन कर दिया है। उद्देश्यविहीन शिक्षा ने परमात्मा से बालक का सम्बन्ध विच्छेद कर दिया है। बालक का जैसा दृष्टिकोण होगा वैसा ही उसका जीवन बन जायेगा। आज की शिक्षा बालक को केवल भौतिक विषयों की शिक्षा देती है। जिसके कारण व्यक्ति केवल एक भौतिक प्राणी बनकर ही रह गया है जबकि मनुष्य एक भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक प्राणी है। इसलिए बालक को केवल भौतिक शिक्षा ही नहीं वरन् भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक गुणों से युक्त संतुलित शिक्षा देने की आवश्यकता है। बचपन में जो विचार बालक के अवचेतन मन में पड़ जाते हैं, वे विचार उसके भावी जीवन क

किसानो को दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके खातो में भेजी जायेगी...

चित्र
  हाथरस । देश के लघु एवं सीमांत कृषकों को उपहार स्वरूप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ गोरखपुर जिले से मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पूरे देश में किया गया। अपनी बात जय जवान जय किसान के नारे से शुरू करते हुये कहा कि इस योजना के तहत आज 1 करोड़ 1 लाख किसानों की पहली किश्त दो-दो हजार की दर से दो हजार 21 करोड़ की रकम सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गयी।  हर साल 75 हजार करोड़ किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 5 एकड़ तक किसानों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। किसानो को दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके खातो में भेजी जायेगी। हाथरस जिले में जिलाधिकारी  डा0 रमा शंकर मौर्य की अगुवाई में जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट भवन, समस्त तहसील तथा समस्त ब्लाक स्तर पर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर मुख्यालय, पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना विभाग की एलईडी वैन द्वारा दिखाया गया तथा सूचना विभाग द्वारा सुशासन एवं वि

प्रधानमंत्री ने किया किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ

  बस्ती। गोरखपुर में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं लगभग 10 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, त्रिपुरा, उत्तराखण्ड, केरल आदि राज्यों के किसानों को सीधे लाभ दिया गया तथा लगभग 01 करोड़ 10 लाख किसानों के खातों में सीधे धनराशि ट्रान्सफर की गयी बस्ती मण्डल/जनपद मुख्यालय पर किसान डिग्री कालेज परिसर में प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि योजना के शुभारम्भ संबंधी कार्यक्रमों को दिखाने के लिए जिला प्रशासन, कृषि, सूचना, विकास आदि विभागों द्वारा आयोजन किया गया था, जिसमें एलईडी प्रचार वाहन द्वारा सजीव प्रसारण दिखाया गया। यह कार्यकम मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 राज शेखर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, संयुक्त कृषि निदेशक, उप निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, कृषि, विकास एवं सूचना आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित

विपश्यना को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मान्यता मिली है : राष्ट्रपति

  राष्ट्रपति ने जनपद कानपुर में धम्म कल्याण विपश्यना केन्द्र के पुरुष निवास भवन का लोकार्पण किया... कानपुर। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  जनपद कानपुर में धम्म कल्याण विपश्यना केन्द्र के पुरुष निवास भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपश्यना के मौलिक अधिकार को आर्य मौन कहा जाता है। इस देश की परम्परा में कई ध्यान पद्धतियां हैं। उनमें से यह ध्यान पद्धति वर्षों पुरानी है, इसका प्रादुर्भाव भगवान बुद्ध के समय में हुआ, उन्होंने स्वयं इसे 'ट्रस्टेड एवं ट्राइड कहा। यह लगभग 2500-2600 वर्ष पहले की विधि है, जो आज भी चल रही है। इस ध्यान पद्धति को अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप देने में विपश्यनाचार्य सत्य नारायण गोयनका जी का बहुत बड़ा योगदान... राष्ट्रपति ने कहा कि इस ध्यान पद्धति के प्रमुख प्रणेता विपश्यनाचार्य सत्य नारायण गोयनका जी हैं। इस पद्धति में आकर्षण है। यह पद्धति बहुत अच्छी है। उन्होंने बताया कि वे इस पद्धति से लगभग 18 वर्ष पूर्व जुड़े हैं। सम्पूर्ण विश्व के कल्

महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही -सुनीता बंसल...

चित्र
  जनसुनवाई में आयीं शिकायतों का निस्तारण करती हुयी राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल... सीतापुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में महिलाओं के उत्पीड़न एंव उनकी समस्याओं की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान उन्होंने यथा आवश्यक पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, समाज कल्याण व प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक निर्देश समस्याओं के निस्तारण के लिये दिये। श्रीमती बंसल ने आज जनसुनवाई के दौरान 10 से अधिक महिलाओं के प्रकरण पृथक-पृथक सुने और उनका निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सदस्य महिला आयोग ने बताया कि सरकार महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। जिन महिलाओं का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न हो रहा हो वह अपनी समस्याएं जनसुनवाई में प्रस्तुत कर सकती हैं। उनका निस्तारण यथा सम्भव मौके पर ही सुनिश्चित कराया जाता है। अधीक्षक जिला महिला अस्पताल सुषमा कर्णवाल से जिला अस्पताल में महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्सा सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई

स्थानीय स्तर से राख से ईंट भी बनाये जायं -जिलाधिकारी

चित्र
  सोनभद्र। “माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय, जो औद्योगिक इकाईयां "माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली के निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। औद्योगिक इकाईयां अपने सामाजिक नैगमिक दायित्व के मद का इस्तेमाल जन स्वास्थ्य, पेयजल के साथ ही स्थानीय मूलभूत सुविधाओं पर करें। औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले ऐश/राख को पूरी तरीके से निःशुल्क जरूरत मंदों को उपलब्ध कराया जाय और स्थानीय स्तर से राख से ईंट भी बनाये जायं। कशरों के जॉच के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करके समिति द्वारा जॉच पूरी की जाय। कलेक्ट्रेट में " माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार जिले के औद्योगिक इकाईयों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए दिये।  जिलाधिकारी  ने कहा कि मा0 एनजीटी के निर्देशानुसार क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक स्थानीय संसाधन उपलब्ध कराया जाय। जो औद्योगिक इकाईयां मानक के अनुरूप पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयां मानक के

चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ का मधुर व्यवहार दवा का काम करता है -मुख्यमंत्री

  टेली मेडिसिन तथा अन्य तकनीक का उपयोग कर मरीजों की काफी मदद की जा सकती है...  लखनऊ।  गरीब जनता को अच्छी एवं आधुनिक जीवन रक्षक एम्बुलेंस सेवा के विस्तार के तहत 100 एम्बुलेंस को फ्लैग ऑफ किया। इस सेवा के तहत पूर्व में 150 एम्बुलेंस संचालित हैं। इस प्रकार, आधुनिक जीवन रक्षक एम्बुलेंस सेवा के तहत अब पूरे प्रदेश में 250 एम्बुलेंस उपलब्ध हो गयी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  ने राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई का भी शुभारम्भ किया। इसके तहत 53 जनपदों में 170 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जाएंगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विगत 22 महीने के अन्दर प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं में बहुत सुधार हुआ है और चिकित्सा के लिए नई-नई सुविधाएं मरीजों को मुहैया करायी जा रही हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार '108' और '102' के तहत वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्धसंचालित एम्बुलेंस सेवाओं के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने की दिशा में कार्य कर रही है। लोगों

माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं...

चित्र
  लखनऊ।   मुख्यमंत्री ने प्रयागराज कुम्भ 2019 के प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं कुम्भ में स्नान हेतु देश-विदेश से पधारे संत-महात्माओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। तीर्थराज प्रयाग में इस दिन स्नान, दान एवं यज्ञ का विशेष महत्व माघी पूर्णिमा पर एक मास का कल्पवास पूर्ण हो जाता है। | माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये राज्य सरकार ने सभी आवश्यक प्रबन्ध किये।  माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये सरकार ने समस्त आवश्यक प्रबन्ध किये हैं। श्रद्धालुओं के सुविधा, सुरक्षा एवं प्रवास के लिये सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गयी हैं। अपने सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में इस दिन स्नान, दान एवं यज्ञ का विशेष महत्व है। संगम स्थल पर एक माह का कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिये यह तिथि एक विशेष पर्व है। माघी पूर्णिमा पर एक मास का कल्पवास पूर्ण हो जाता है।  

ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका...

चित्र
  स्वास्थ्य सेवाओं एवं पोषण कार्यक्रम में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका... मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्बोधन कार्यक्रम का जनपद के सभी ब्लॉकों में किया गया लाइव प्रसारण कौशाम्बी। लखनऊ में आयोजित ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा किये गये सम्बोधन कार्यक्रम का जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगर पंचायतों में लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगर पंचायतों के सभागार में एलसीडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद की सभी ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्बन्धित विकास खण्डों में उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री के सम्बोधन कार्यक्रम को देखा और सुना। अपने संबोधन कार्यकमें में कार्य की प्रशंसा की और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं पोषण कार्यक्रम में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बालिकाओं/किशोरियों के विकास एवं

प्रान्तीय रक्षक दल की पुलिस बल सहायक में बड़ी भूमिका -मुख्यमंत्री

चित्र
  राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानन्द युवा पुरस्कार वितरण समारोह एवं प्रान्तीय रक्षक दल सम्मेलन को सम्बोधित किया... पी0आर0डी0 जवानों को अधिक से अधिक ड्यूटी, प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के दौरान मानदेय, समय पर यूनीफॉर्म एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं...   लखनऊ। मुख्यमंत्री  ने प्रान्तीय रक्षक दल (पी0आर0डी0) जवानों के मानदेय को 250 रुपए से बढ़ाकर 375 रुपए प्रतिदिन किएजाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा शांति, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पर्व, त्योहार, आपदा आदि की स्थिति में सराहनीय कार्य किया जाता है। पुलिस बल के सहायक के रूप में प्रान्तीय रक्षक दल की बड़ी भूमिका है। इसके दृष्टिगत पी0आर0डी0 जवानों को अधिक से अधिक ड्यूटी प्रदान कर उनके सम्मानजनक जीवन के लिए वर्ष 2018-19 में प्राविधानित 23 करोड़ रुपए की ड्यूटी भत्ता मद की धनराशि को वित्तीय वर्ष 2019-20 में बढ़ाकर 125 करोड़ रुपए किया। वर्तमान राज्य सरकार ने मंगल दलों को सम्मानित करने की विगत 20 वर्षों से बंद पड़ी व्यवस्था को पुनः प्रारम्भ किया... मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को पी0आर0डी0 जवानों को शांति, सुरक्षा, याताया

मेरे संस्मरणों का संकलन है, आत्मकथा नहीं 'चरैवेति! चरैवेति!': -राज्यपाल

चित्र
  राज्यपाल की पुस्तक 'चरैवेति! चरैवेति!' के सिंधी भाषा में अनुवाद 'हलंदा! हलो!' का विमोचन राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सम्पन्न... लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की पुस्तक 'चरैवेति! चरैवेति!' के सिंधी भाषा में अनुवाद 'हलंदा! हलो!' का विमोचन आलमबाग स्थित शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम में किया गया।  इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक मेरे संस्मरणों का संकलन है, आत्मकथा नहीं। 'चरैवेति! चरैवेति!' का अर्थ है 'चलते रहो, चलते रहो' । इस पुस्तक का लेखन कैसे हुआ इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मराठी भाषा के एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक ने मुझे अपने जीवन से जुड़े अनुभव लिखने हेतु प्रेरित किया। मैंने सम्पादक जी से कहा कि मैं कॉमर्स का छात्र रहा हूं तथा लेखन कला की मुझे अधिक जानकारी भी नहीं है। सम्पादक महोदय ने आग्रह कर बताया कि अनेक नेता अपने संस्मरण लिख रहे हैं। वरिष्ठ राजनेता होने के कारण यदि आप भी अपने सस्म

उद्देश्यपूर्ण शिक्षा से विश्व में सामाजिक परिवर्तन सम्भव -डा0 जगदीश गाँधी

चित्र
  शिक्षा के द्वारा विश्व में सामाजिक परिवर्तन सम्भव हैः-    ग्लोबल वार्मिंग, परमाणु बमों की टेसि्ंटग, विश्वव्यापी आतंकवाद, घातक परमाणु बमों का निर्माण, कानूनविहीनता, धार्मिक विद्वेष, तृतीय विश्व युद्ध की आशंका आदि के कारण सात अरब संसारवासियों का जीवन असुरक्षित हो गया है। संसार भर में व्याप्त इन समस्याओं के हल के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नेल्सन मंडेला ने कहा था कि ‘‘संसार में शिक्षा ही सबसे शक्तिशाली हथियार है जो दुनिया को बदल सकती है।’’ वास्तव में संतुलित एवं उद्देश्यपूर्ण शिक्षा किसी भी बालक के पेन में इतनी ताकत भर सकती है कि वह सर्वोच्चतम पद के अधिकार से लेश होकर सारे विश्व में सामाजिक परिवर्तन ला सकता है। इसके लिए हमें विश्व के प्रत्येक बालक को बचपन से ही उद्देश्यपूर्ण अर्थात् भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की संतुलित शिक्षा देकर उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। साथ ही प्रत्येक बालक को शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वव्यापी समस्याओं की जानकारी कराना चाहिए तथा बच्चों को बाल्यावस्था से ही इन समस्याओं को बड़े होकर हल करने के लिए प्रेरित करना

पुलवामा में कायराना आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन

चित्र
  जौनपुर केशरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ परिवार के  यूथ विंग सचिन साहू, जिला अध्यक्ष ध्रुव बाबू कुशवाहा की  तरफ से पंचहटिया चौराहे पर पुलवामा में कायराना आतंकवादी हमले में विरोध प्रदर्शन करते हुए.   

नगर निगम आर आर संघ के कर्मचारियों द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध प्रदर्शन

चित्र
  लखनऊ नगर निगम आर आर संघ के कर्मचारियों द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले के  विरोध में प्रदर्शन ...

वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से ही शान्ति व एकता संभव 

  वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से ही शान्ति व एकता आयेगी लखनऊ। विश्व एकता सत्संग में अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न धर्मानुयाइयों ने एक स्वर से कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना से ही विश्व में शान्ति व एकता स्थापित होगी। विद्वजनों का कहना था कि आज दुनिया भर में अराजकता एवं मारामारी का माहौल है। ऐसे में भावी पीढ़ी को वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अवगत कराना हमारा नैतिक कर्तव्य है। बच्चों को प्रारम्भ से ही विश्व एकता, विश्व शान्ति, प्रेम, भाईचारा की शिक्षा दी जानी चाहिए तभी ये बच्चे बड़े होकर विश्व एकता का सपना एक दिन पूरा करके दिखलायेंगे। इससे पहले,  सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर सम्पूर्ण आडिटोरियम को आध्यात्मिक आलोक से प्रकाशित कर दिया तथापि उपस्थित सत्संग प्रेमियों को सुखद अनुभूति करायी। ‘विश्व एकता सत्संग’ में आज सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने साँस्कृतिक-आध्यात्मिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रार्थना से करके छात्रों ने भक्ति गीत ‘ओ गॉड गाईड मी’ तथा ‘तेरी है जमीं तेरा आसमां’ प्रस्तुत किया। जहां

‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

चित्र
  छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का नजारा दिखा ‘ओपेन डे समारोह’ में....  लखनऊ। ‘ओपेन डे समारोह (चाइल्डहुड - ब्यूटीफुल एण्ड सिम्पल)’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में बड़े उल्लास व उमंग भरे वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा से अभिभावकों को  मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों ने जहाँ एक ओर गीत-संगीत का मनमोहक प्रस्तुतियों से अपने अभिभावकों का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर आर्ट-क्राफ्ट प्रदर्शनी में स्वनिर्मित कलाकृतियों के माध्यम से अपनी सृजनशीलता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत कर दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। स मारोह की खास बात रही कि अभिभावकों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर सी.एम.एस. की ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति का परिचय प्राप्त किया एवं छात्रों को आधुनिक तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु सी.एम.एस. के प्रयासों की सराहना की।  ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों ने नृत्य व संगीत के साथ ही

शहीदों के परिवारों हेतु आर्थिक मदद देंगे...पत्रकार

  उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धान्जलि, शहीदों के परिवारों हेतु आर्थिक मदद देंगे... लखनऊ। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्यों की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पुलवामा की आतंकवादी घटना में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धान्जलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  अजीज सिद्दीकी के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य अब्दुल वाहिद, महामंत्री, जुबेर अहमद, प्रदेश सचिव, अभय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, एम एम मोहसिन, उपाध्यक्ष, इरशाद राही, संगठन मंत्री, शाहिद सिद्दीकी, सह-संगठन मंत्री, संजय गुप्ता, प्रवक्ता,  डी. पी. शुक्ला, जिलाध्यक्ष, वामिक खान एवं आरिफ मुकाम, जिला उपाध्यक्ष एवं तौसीफ हुसैन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर शहीदों के परिवारों हेतु आर्थिक मदद का प्रस्ताव पारित किया गया जिसके अन्तर्गत एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य एवं आम लोगों के सहयोग से धनराशि जुटाकर मुख्यमंत्री कोष में ज

कोई भी कार्य गाइडलाइन के अनुसार ही कराया जाए -गौरव वर्मा

चित्र
जौनपुरI प्रमुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी के साथ विकास खण्ड रामपुर का निरीक्षण किया तथा विकास खंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।  समीक्षा के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कार्य गाइडलाइन के अनुसार ही कराया जाए, गाइडलाइन से हटकर कार्य कराए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को बिना भेदभाव के दिया जाएसोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट का क्रय शासनादेशानुसार नेडा से ही किया जाए। प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, पेंशन, मनरेगा, राज्य एवं 14 वें वित्त से कराए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा कायाकल्प के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। उन्होंने नियमित रूप से ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी ने कहा कि मनरेगा के कार्य में दिए गए निर्

दैवीय आपदा में मृतक के आश्रितों को 04 लाख रु0 की सहायता...

  जिलाधिकारियों को बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुयी जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घण्टे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश ..     लखनऊ।  मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुयी जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घण्टे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचक निधि के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पीड़ितों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। इस दैवीय आपदा के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 04 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल वितरित की जाये। उन्होंने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिये हैं कि वे अपने-अपने जनपद में फसलों को हुये नुकसान का तत्काल आकलन करें। उन्होंने कहा कि फसल क्षति का 48 घण्टे के भीतर कृषकवार सर्वे कराया जाये। जिन किसानों की बोई गई फसलों में 33 प्रतिशत से अधिक की क्षति हुई है, ऐसे प्रभावित किसानों को कृषि निवेश

पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि में कैंडल मार्च

चित्र
  जौनपुरI केशरिया हिंदुस्तान  निर्माण संघ जौनपुर अध्यक्ष मुख्य मोर्चा ध्रुव बाबू कुशवाहा की अध्यक्षता  में पुलवामा में हुए शहीदों को साधांजलि में कैंडल मार्च रसूलाबाद स्टेशन रोड होते हुए अहियापुर मोड़  तक निकला गयाI " alt="" />

शहीदों को श्रद्धांजलि में शोक सभा का आयोजन

चित्र
लखनऊI प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा गाँधी प्रतिमाँ, हज़रतगंज, लखनऊ में शोक सभा का आयोजनI   

गांधी जी के विचारों को मूर्त रूप दिया जा रहा है...मुख्यमंत्री

चित्र
गांधी जी के आदर्शों व मूल्यों की पराकाष्ठा... समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभान्वित... समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह विचार यहां अपने सरकार आवास पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार एवं सड़क सुरक्षा परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयन्ती वर्ष में सड़क सुरक्षा जागरूकता मोटर रैली के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर सड़क उपलब्ध कराने का काम कर रही है। आज जब यातायात बढ़ गया है, तो यातायात के प्रति जागरूक होकर ही हम सुरक्षित यात्रा का आनन्द ले सकते हैं।  गांधी जी के स्वच्छता, स्वावलम्बन व स्वदेशी जैसे विचारों को मूर्त रूप दिया जा रहा है... सड़क पर लोगों का आवागमन बढ़ने व अन्य विभिन्न कारणों से प्रदेश में सड़क दुर्घटना की समस्या बढ़ी है। इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इस कार्य के लिए समाज के सभी वर्गों का जागरूक होना आवश्यक है।  यह एक अन्तर्राष्ट्रीय मोटर कार रैली है, जो भारत, ब

सेवा व समर्पण किसी सम्मान के लिए नहीं होते : प्रधानमंत्री

चित्र
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश में सबसे ज्यादा लाभ उ0प्र0 को मिलेगा... भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज वृन्दावन, मथुरा में अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अक्षय पात्र मिड डे मील का 300 करोड़वां भोजन परोसा और इससे सम्बन्धित पटिट्का का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम सब लोग इस पवित्र कार्य के अवसर पर यहां उपरिथत हुए हैं। जो दान निःस्वार्थ भावना से उचित समय पर योग्य व्यक्ति को दिया जाता है वह सात्विक दान कहलाता है। विगत 18 वर्षों से अक्षय पात्र यह सात्विक दान कर रहा है। आज 300 करोड़वीं थाली उन्हें परोसने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस पवित्र कार्य में लगे अक्षय पात्र संस्था के प्रतिनिधियों का अभिनन्दन करते हुए उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र ने 1500 स्कूली बच्चों को पोषक

रक्त दान शिविर का आयुक्त ने किया उद्घाटन

चित्र
वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें -आयुक्त  मीरजापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल के द्वारा जिला अस्पताल में 30 वां सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक  विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, आर0टी0ओ0, ए0आर0टी0ओ0, उस0आई0सी0 मण्डलीय चिकित्सालय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लोगों से अपील करते हुये कहा कि लोग अपने वाहनों को इस प्रकार से चलाये कि यातायात नियमों का पालन भी हो और सडक दुर्घटनाओं से बचे ताकि ब्लक लेने की आवश्यकता ही न पडे। आयुक्त ने कहा कि आज के समय में वाहन लगभग सभी घरों में हैं अभिभावक अपने बच्चों को यह जानकारीदें कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि माल वाहनों पर यह सुनिश्चित किया जाये कि माल वाहनों पर निर्धारित क्षमता से अधिक माल लादकर न चलें। आयुक्त द्वारा ब्लड बैंक कक्ष व उसमें संयंत्रों

मैनपुरी में सामूहिक विवाह का महाकुम्भ

चित्र
मैनपुरी।  सदस्य विधान सभा रामनरेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंधे 251 जोड़ों के मंगलमय जीवन की कामना की। सामूहिक विवाह का महाकुम्भ आयोजित कर प्रदेश में एक ही दिन में 10 हजार जोडों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। इस योजना के माध्यम से सभी गरीब बेटियों के हाथ पीले हो सकें इसके लिये प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना की धनराशि 35 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी है।  उन्होंने कहा कि गरीब अपनी बेटी की शादी करने के लिए 10 बार सोचता था, प्रदेश सरकार ने गरीब, निर्धन, मजदूर परिवार की बेटियों को नायब तोहफा दिया है। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि समाज में आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसलिए देश ही नहीं बल्कि विश्व की अनूठी सामूहिक विवाह योजना लागू की। जिसके तहत बिना किसी भेदभाव, जातिवाद के एक ही मंडप में हिन्दू मुस्लिम रीति रिवाज से शादी कराकर अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद लोगों में जागरूकता बढी है सरकारी लाभ क

'वर्ल्ड ऑन व्हील्स मोबाइल लैब' को झंडी दिखाकर रवाना किया -मुख्यमंत्री

चित्र
" alt="" /> लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में एच0पी0 के डिजिटल साक्षरता, शिक्षा प्रोग्रामिंग, उद्यमशीलता प्रशिक्षण के उद्देश्य से स्व-निहित, इंटरनेट-सक्षम, डिजिटल समावेश और शिक्षण प्रयोगशालायुक्त 'वर्ल्ड ऑन व्हील मोबाइल लैब' को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन डिजिटल रूप से सशक्त समाज निर्मित करने और इसे ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है। यह प्रयास लोगों के लिए प्रगति के अवसर सृजित करने के साथ-साथ उन्हें एक बेहतर और समृद्ध जीवन के लिए सशक्त बनाएगा।

130 नव दंपत्ति जोड़े एक दूसरे के बने जीवन साथी

चित्र
130 नव दंपत्ति जोड़े एक दूसरे के बने जीवन साथी.. किसी ने लिए फेरे तो किसी ने कहा कबूल... विभिन्न धर्मों के 130 वर-वधु विवाह बंधन में एक दूजे के जीवन साथी बने... तहसील सदर में 24 जोड़े, दातागंज में 26, बिसौली में 41,सहसवान में 13एवं बिल्सी में 26 कुल 130 जोड़े जीवनसाथी बने... सभी तहसीलों में हिन्दू सामुदाय के 121 मुस्लिम सामुदाय की 07 एवं बौद्ध धर्म के 02 शादियां सम्पन्न हुई... बदायूँ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विभिन्न धर्मों के 130 वर-वधु विवाह बंधन में एक दूजे के जीवन साथी बने। तहसील सदर में 24 जोड़े, दातागंज में 26, बिसौली में 41,सहसवान में 13एवं बिल्सी में 26 कुल 130 जोड़े जीवनसाथी बने, जिसमें सभी तहसीलों में हिन्दू सामुदाय के 121 मुस्लिम सामुदाय की 07 एवं बौद्ध धर्म के 02 शादियां सम्पन्न हुई। वार को भागीरथी के तट कछला पर सामहिक विवाह कार्यक्रम के मख्य अतिथि सिड़कों के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शेखूपुर

294 जोडे बंधे परिणय सूत्र में

चित्र
मंत्रोच्चार के साथ 294 जोडे बंधे परिणय सूत्र में केन्द्रीय मंत्री ने वर-वधू को दिया आर्शीवाद... मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्र्तगत जी0आई0सी में हुआ भव्य आयोजन... मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की लोकप्रिय व जनकल्याण कारी योजनाओं के गरीब परिवारों को वरदान साबित होने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को आज जनपद मीरजापुर में स्थानीय राजकीय इंटर कालेज महुवरिया के मैदान में भव्य आयोजन कर 294 नव दम्पत्यिों को एक परिणय सूत्र में बांधने का कार्य किया गयाइस अवसर पर जनपद की  सांसद व केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अनुप्रिया पटेल वार बधू के बीच जाकर नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद दिया गया। इस शुभ अवसर पर छनवे विधान क्षेत्र के विधायक राहुल प्रकाश कोल, जिलाधिकारी  अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन ने भी अधिकारियों व अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ वर वधू को आर्शीवाद दिया।  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अवसर पर उपस्थित बारातियों व घरातियों सहित अन्य उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करती हुयी श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारी केन्द्र और प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के चितां को महशूस

अपने आपको साबित करने का एक बेहतर मंच है...खेल

चित्र
गोरखपुर में प्रथम बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी है : मुख्यमंत्री     लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित भारत एवं फ्रांस की महिला टीमों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी मैच के समापन कार्यक्रम में विजयी भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर में प्रथम बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी है। 'खेलो इण्डिया' के तहत लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है... इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेल अपने आपको साबित करने का एक बेहतर मंच होता है। खिलाड़ी खेल भावना से खेलें इसमें कोई द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिएउन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर आगे लाने के लिए कार्य कर रही है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें राजपत्रित अधिकारी भी बनाया जा रहा इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे0पी0 नड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार 'खेलो इण्डिया&#

रक्त दान शिविर का आयुक्त ने किया उद्घाटन

चित्र
वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें -आयुक्त  मीरजापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल के द्वारा जिला अस्पताल में 30 वां सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक  विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, आर0टी0ओ0, ए0आर0टी0ओ0, उस0आई0सी0 मण्डलीय चिकित्सालय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लोगों से अपील करते हुये कहा कि लोग अपने वाहनों को इस प्रकार से चलाये कि यातायात नियमों का पालन भी हो और सडक दुर्घटनाओं से बचे ताकि ब्लक लेने की आवश्यकता ही न पडे। आयुक्त ने कहा कि आज के समय में वाहन लगभग सभी घरों में हैं अभिभावक अपने बच्चों को यह जानकारीदें कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि माल वाहनों पर यह सुनिश्चित किया जाये कि माल वाहनों पर निर्धारित क्षमता से अधिक माल लादकर न चलें। आयुक्त द्वारा ब्लड बैंक कक्ष व उसमें संयंत्रों

बजट वर्ष 2019-20 से सर्वांगीण विकास संभव...

चित्र
  वर्ष 2019-20 का बजट प्रदेश के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट...  सर्वांगीण विकास होगा और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आएगी...    लखनऊ। विधान सभा में प्रस्तुत वर्ष 2019-20 का बजट प्रदेश के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। 4,79,701 करोड़ रुपए के आकार का यह बजट विगत वर्ष 2018-19 के बजट से 12 प्रतिशत अधिक हैगांव, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, नौजवान, व्यापारी आदि सभी तबके का ध्यान रखते हुए एक विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री एवं वित्त विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रस्तुत बजट प्रधानमंत्री जी की 'सबका साथ-सबका विकास की अवधारणा को चरित्रार्थ करने वाला है।  उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2019-20 के बजट से प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आएगी। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के द्वारा प्रदेश विधान सभा में वर्ष 2019-20 का बजट प्रस्तुत करने के उपरान्त यहां विधान भवन स्थित तिलक हॉल में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने से पूर्व