भारत की प्रतिष्ठा विदेशों में बढ़ी : विदेश मंत्री


 प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते साढ़े चार वर्ष में भारत ने दुनिया में अपना स्वाभाविक स्थान पाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया हैपहले लोग कहते थे कि भारत बदल नहीं सकता। हमने इस सोच को ही बदल दिया है और बदलाव करके दिखाया है। आज भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती आर्थिक ताकत है और खेल जगत में भी बड़ी शक्ति बनने की तरफ निकल पड़ा है। उन्होंने कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि केन्द्र सरकार दिल्ली से जो पैसा भेजती है, उसका सिर्फ 15 प्रतिशत ही लोगों तक पहुंच पाता है। हमने इस लूट को खत्म किया और लगभग पांच लाख अस्सी हजार करोड़ रुपये सीधे जनता के खाते में दिये गये।

 


प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज भारत अनेक मामलों में दुनिया की अगुवाई करने की स्थिति में है। इंटरनेशनल सोलर अलायंस ऐसा ही एक मंच है। इसके माध्यम से हम दुनिया को वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड की तरफ ले जाना चाहतेहैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि वे जिस भी देश में रहते हैं, वहां आस-पास के कम से कम 5 परिवारों को भारत आने के लिए प्रेरित करें। उनका यह प्रयास देश में टूरिज्म बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?