बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया लर्निंग कॉर्नर का उद्घाटन
हर बच्चे को बेहतर शिक्षा ही इसका उद्देश्य है -लर्निंग कॉर्नर प्रयागराजI कुम्भ मेले में चल रहे प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 2 में आज से शुरू होने वाले बेसिक एजुकेशन लर्निंग कॉर्नर का शुभारंभ बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने अपने कर कमलों से फीता काटकर कियाI उन्होंने सेक्टर 2 में चल रहे प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कियाI लर्निंग कॉर्नर में डयूटी पर उपस्थित हितेश भारतीय और वन्दना श्रीवास्तव ने बताया कि किस प्रकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा और खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष यादव के निर्देशन में लर्निंग कॉर्नर का निर्माण किया गया, लर्निंग कॉर्नर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक बच्चों व जनसाधरण के अवलोकन हेतु लिए खुला रहेगा, इसमें विभिन्न अध्यापकों और बच्चों द्वारा बनाये गए क्राफ्ट वर्क, प्रोजेक्ट्स और पेंटिंग्स रखी गई है, जिसे देखकर और करके सीखने से बच्चों को ज्ञान के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, और आने वाले आगंतुक बेसिक शिक्षा के मूल स्वरूप से परिचित होंगे, हर बच्चे को बेहतर शिक्षा ही इसका उद्देश्य हैI लर्निंग कॉर्नर का मुख्य आकर्षण 60 फिट लंबे कपड़े प