समाजवादी विधयाक काशीराम हॉस्पिटल में डेंगू के लिए cmo को दिया ज्ञापन...

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | चकेरी डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणीय नींद से जगाने हेतु ढोल बजाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। सर्दी से पहले ही स्वास्थ्य विभाग को इंतजाम करना चाहिए था लेकिन स्वास्थ्य विभाग सर्दी आने का इंतजार करता रहा तथा हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा।  और डेंगू जैसी महामारी फैल गई। शहर में लगातार डेगूं से हो रही सैकड़ो मौतों पर स्वास्थ्य विभाग चुप है। अखबारों में 200 से एवं असली में 500 से ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड है लेकिन सी.एम.ओ. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर फर्जी आकड़ो की बाजीगरी में व्यस्त है। 


20 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के आगमन पर मच्छरदानी, मास्क, ओडोमास के साथ प्रदर्शन किया था लेकिन बेशर्म एवं संवेदनहीन सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कानों में जूं भी नहीं रेगीं। बच्चे, बुजुर्ग, महिला, कई डाक्टर एवं पुलिस अधिकारी भी इस महामारी के प्रकोप से कालकवलित हो चुके है। और इसी बात का फायदा उठाकर फर्जी डाक्टरों और अस्पताल वालों ने जनता की जेब काटने का काम किया। 


अतः स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणीय नींद से जगाने हेतु समाजवादी पार्टी द्वारा ढोल बजाकर *सी.एम.ओ. कानपुर होश में आओ... कानपुर वासियों को डेंगू से बचाओ..**सी.एम.ओ. नहीं कुम्भकर्ण है, इसलिए जनता की मरण है।* नारों के साथ प्रदर्शन किया गया।


समाजवादी पार्टी मांग करती है कि तत्काल वार्ड स्तर पर टीमें बनाकर दवा का छिड़काव वार्ड स्तर पर की जाये। 
जल्द से जल्द कठोर कदम नहीं उठाये गये तो समाजवादी पार्टी बड़ा आन्दोलन करेगी मांगों के साथ ज्ञापन सौपा l ज्ञापन सौपने के दौरान सी.एम.ओ. गैर जिम्मेदार रवैये पर कड़ी फटकार लगाई।
जिनमे मौजूद  रहे जय प्रसाद पूर्व प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सिंह वाली सौरभ शुक्ला गगनदीप रोहन यदुवंशी सिंपी पांडे आदि लोग


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?