स्प्रीचुअल इटेलीजेंस ही समस्याओं, परिस्थितियों में हमारा मार्गदर्शन करती है: डॉ. सारिका ठक्कर - चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन एवं रिट्रीट जारी - प्लेनरी सेशन द्वितीय में वक्ताओं ने रखे अपने विचार माउंट आबू, राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ज्ञान सरोवर परिसर में मीडिया विंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन दूसरे दिन सुबह प्लेनरी सेशन आयोजित किया गया। आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता बनाम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (स्प्रीचुअल इंटेलीजेंस वायस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) विषय पर आयोजित सत्र में चैन्नई से आए प्राइम पाइंट फाउंडेशन के अध्यक्ष के. श्रीनिवासन ने कहा कि स्प्रीचुअल इटेलीजेंस से ही आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस है। स्प्रीचुअल इटेलीजेंस के बिना हम आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस की कल्पना नहीं कर सकते हैं। स्प्रीचुअल इटेलीजेंस हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर, महान संस्कृति और सभ्यता है। निम्स यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की निदेशिका डॉ. सारिका ठक्कर ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। यहां सुचिता का स्वरूप दिखाई देता है। यहां केवल वस्
संदेश
बुद्ध जो आज पूरे भारत में शुद्ध हैं -प्रधानमंत्री
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने भगवान बुद्ध स्थलों का पर्यटक विकास कर शाक्य वंशजों का सम्मान किया- डॉ राम आसरे सिंह लखनऊ. महेश प्रसाद साहू कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लखनऊ के विश्व विख्यात बुद्धा पार्क मैं भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर राम आसरे सिंह कुशवाहा ने 101 समाज सेवक एवं समाज सेविकाओं को पंचशील का पट्टा एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने के बाद भगवान बुद्ध प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा आज पूरा विश्व भगवान बुद्ध की जयंती हंसो उल्लास के साथ पूरे विश्व में मनाई है. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी जिस देश में जाते हैं और वहां गर्व से कहते हैं कि हम बुद्ध की धरती से आए हैं इसलिए भारत मे जो भगवान बुद्ध की धरती के लोग है वही बुद्ध जो आज पूरे भारत में शुद्ध हैं भारत मे जो भगवान बुद्ध की धरती के लोग है.. वही बुद्ध जो आज पूरे भारत में शुद्ध हैं.. पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा आज भारत
..मैं झारखंड का नाम रौशन चाहती हूँ -रुचि काजल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हर किसी की चाहत होती है कि उसे नेम एंड फेम मिले परंतु ये हसरत पूरी हो जाय ऐसा कम ही होता है खास कर फिल्म लाइन में। लेकिन लगन और मेहनत के साथ यदि तक़दीर का साथ मिल जाय तो सफलता मुट्ठी में आ जाती है। ऐसा ही कुछ नवोदित अभिनेत्री रुचि काजल के साथ हुआ। फिल्म निर्देशक आनंद राउत ने रुचि काजल को अपनी कॉमेडी फिल्म 'वेलकम वेडिंग' में चांस दिया। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। झारखंड स्थित बोकारो जिला के पेटरवार निवासी रुचि काजल ने इस फिल्म के एक क्लब सॉन्ग में अपनी सुरीली आवाज दी है और अभिनय भी किया है। झारखंड स्थित बोकारो जिला के पेटरवार निवासी रुचि काजल ने इस फिल्म के गाने में अपनी सुरीली आवाज दी है और अभिनय भी किया है। 'वेलकम वेडिंग' के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेत्री रुचि काजल सुजाता मिनिप्लेक्स (रांची) आई थी। जहां उन्हें सिनेदर्शकों के साथ रूबरू होने का मौका मिला। उसी क्रम में मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला। प्रस्तुत है बातचीत के कुछ अंश : - कॉमेडी फिल्म 'वेलकम वेडिंग' में काम करने का अनुभव कैसा रहा.....? -------
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मेरठ. बिजली विभाग के JE प्रवीण कुमार कागजों में कर रहे नौकरी. ➡मुफ्त की सरकारी पगार, नौकरी नेता बनी पत्नी की कर रहे ➡बिजली विभाग का JE पत्नी के साथ कर रहा नेतागीरी ➡आगरा में हाइडिल में नौकरी, मेरठ में कटवा रहा है फीते ➡भाषणबाजी, विकास कार्यों के शिलान्यास में मुख्य भूमिका ➡पत्नी के निकाय चेयरमैन बनने के बाद नौकरी कागजों में ➡पत्नी के साथ सरकारी कार्यक्रमों में रहते हैं प्रवीण कुमार ➡हस्तिनापुर की चेयरमैन सुधा के पति है JE प्रवीण कुमार
हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
केन्द्रीय मंत्री ने विकासखंड हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण मीरजापुर- विधानसभा छानबें, विकासखंड हलिया व लालगंज में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लगभग 1500 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष सर्दी के महीनों में ठंड से बचाव के लिए गरीब और असहाय जनता को निशुल्क कंबल वितरण किया जाता है और हम सभी प्रयास करते हैं कि प्रतिवर्ष अधिक से अधिक गांव में लोगों के बीच पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से कंबल प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मांग रहती है और मीरजापुर की सासंद के रूप में मेरी कोशिश सदैव रहती है कि प्रतिवर्ष सर्दियों के मौसम में अधिक से अधिक स्थानों पर स्वयं पहुंचकर कंबल का वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आप
एम् एल टी -स्पार्क २०२३ में श्वेता मिस फ्रेस्शर एवं अजय मिस्टर फ्रेशर बने
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
डीडीयू कौशल केंद्र, रा0 गा0 द0 प0 बरकछा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एम० वाक० मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी विषय के सेशन २०२२-२३ के विद्यार्थियों द्वारा एम्० एल० टी० -स्पार्क २०२३ का सफल आयोजन किया गया। छात्रावास समन्वयक डॉ० बी० एम० एन० कुमार एवं मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी विषय के सयोजक डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा , शिक्षकगण श्री शिवम पांडेय जी और श्री अमित कुमार विक्रम जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ० कुमार ने विद्यार्थियों को बी0 एच0 यू0 के मूलमंत्र से अवगत कराया और शुभाशीष दिया। सयोजक डॉ मिश्रा विद्यार्थियों को उत्साहित किया और विद्यार्थियों को स्किल को और उजागर करने के लिए प्रेरित किया और बताया की एम्0 एल0 टी0 में आने वाले समय में बहुत सम्भावनाय है। उन्होंने खा की सभी विद्यार्थी आपस में सहयोग की भावना रखे और जूनियर सीनियर एक दूसरी की मदद करे, विद्यार्थियों के बीच ख़ुशी की लहर रही। एम् एल टी -स्पार्क २०२३ में श्वेता मिस फ्रेस्शर एवं
Quiz contest on Repuclic day at Lucknow management Association
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप