संदेश

नजदीकियाँ

मौर्या साहब पिछले बीस मिनट से पूरे घर में हड़बड़ी से घूम रहे थे।  पहले तो वे अपनी मेज पर बैठे-बैठे विचलित हो गए, फिर वहां से निराश हो ड्रेसिंग टेबल के सामने पहुंच गए।   ड्रेसिंग टेबल के लगभग सभी दस्तावेजों को बिखेरने के बाद उनका ध्यान टेबल पर रख दिया गया।  पूरी मेहनत के बाद भी उन्हें कोई वस्तु नहीं मिली।  इसके बाद मौर्या साहब ने अपनी दृष्टी और दृष्टिकोणों को खोला और उन्होंने अपनी दृष्टी की तलाशी ली। "यह सुबह-सुबह क्या घर में कोहराम मचा रखा है?? चेन से सोने भी नहीं देते! इतनी देर शोर शराबे से बेखबर सो रही मिसेज मौर्या की आंखें खुल गईं और वे उठकर किचन में चली गई। बदन पर ट्रैक सूट, सर पर कैप, पैरों में नई नवेले स्पोर्ट्स शूज, पूरी तरह मॉर्निंग वॉक को तैयार मौर्या साहब  के चेहरे पर पसरी परेशानियां पत्नी के उठ जाने पर कुछ कम हुई। वे मिसेस मौर्या के पीछे पीछे किचन में पहुंचे। "मेरा दूर का चश्मा नहीं मिल रहा है! पता नहीं कहां रख दिया! क्या तुमने कहीं देखा था?" अब तक चाय का पानी चढ़ा चुकी मिसेज  मौर्या  ने उन्हें घूरा, "तुम्हारा रोज-रोज का यही हाल है!  कभी जूते, कभी कैप, कभ

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

लुटेरों ने की सरेराह दवा व्यवसाई से लूट की कोशिश.. दवा व्यवसाई की सूझबूझ से लुटेरे नहीं दे सके लूट का अंजाम.. प्रियंका सिंह अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली हाईवे रेलवे क्रॉसिंग पर दो पहिया वाहन से पीछा करते हुए रिकाबगंज क्षेत्र के दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य की कार को अपना निशाना बनाते हुए रोककर मारपीट करते हुए लूटने का असफल प्रयास 25 फरवरी की देर रात 10:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने किया।  अयोध्या पुलिस से दूर लुटेरे..? दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य अपनी कार से देर रात अपने भाई के साथ रायबरेली रोड से निमंत्रण में जा रहे थे की मोटरसाइकिल सवार दो युवक बाईपास चौराहे से ही उनकी कार का पीछा करते हुए कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग रायबरेली रोड पर जैसे पहुंचे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोटरसाइकिल कार के आगे खड़ी कर लोहे की रॉड लेकर कार से बाहर निकलने के लिए कहा कार का गेट खोलते ही दवा व्यवसाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल करना शुरू कर दिया ।  शोर-शराबा सुरा स्थानीय लोग एवं राहगीरों के धीरे-धीरे इकट्ठा होने एवं भयभीत दवा व्यवसाई के भाई ने डायल 112 को फोन प

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है

चित्र
नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार -दयाशंकर सिंह फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित "यूपी_ग्लोबल_इनवेस्टर_स्मिट_2023 के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी" कोलकाता में होटल द ओबरॉय ग्रैंड में आयोजित रोड शो में औद्योगिक घरों, पत उद्योग के अधिकारों को नए भारत के अधिकार उत्तर प्रदेश में वोट देते हैं।  दयाशंकर सिंह ने  उपस्थिति वीजा को उत्तर प्रदेश सरकार की प्रगतिशील, जन सामान्य और विकासोन्मुख के रूप में पेश किया गया है, जो उत्तर प्रदेश को व्यापार और निवेश के लिए तैयार है। उन्होंने चिपकने को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गुप्ता नंदी, श्रम एवं सेवा प्रशासन मंत्री अनिल राजभर, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्रता) दयाशंकर सिंह, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास मंत्री अजीत सिंह पाल, अभिजीत रॉय एमडी और सीईओ बर्जर पेंट, अपर मुख्य सचिव  मनोज कुमार सिंह, सचिव एमएसएमई और जिम्मेदार प्रांजल यादव, सीईओ आयोगा मुअर महेश्वरी, प्रमुख से क्रेटरी आगंतुक मुकेश मेश्राम, एमडी एव

नेशनल बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी चुने गए

लखनऊ। आज जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस के सचिव कमल जोशी ने बताया कि कल्याण, महाराष्ट्र में आगामी 21, 22 जनवरी को होने वाली आठवीं नेशनल बैटल स्पोर्ट्स डांस चौंपियनशिप ली जाने वाली यूपी टीम के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में सेंड ऑफ सेरीमनी का दावा । इस अवसर पर यूपी बैटल स्पोर्ट्स डांस के अध्यक्ष डा नीरज जैन, यूपी ओलंपिक संघ के सचिव दानेश्वर पांडे जी, डा अल्पना बजाज पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उप स्वात अशोकापाठी, सयुक्त सचिव हैंड त्रि यूपीबॉल विनीत बिसारिया, सीईओ केंठेत, कल्चरल प्रमुख अमित दीक्षित, सभी शपथ रामानुज दीक्षित, कुमकुम धर, तुषार कोहली, विनय कुमार, वैभव स्वर्णकार, तथा संगठन के सचिव कमल जोशी ने कहा कि दर्शकों को लाभ देने के लिए अधिक से अधिक पदक देने के लिए प्रचार किया गया है। खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं- संदिग्धा मालवीय, अजीत वैश्य, क्षीयशिव विश्वकर्मा, शगुन विश्वकर्मा, प्रतिभा मिश्रा, आयुष पोर्टफोलियो, रचित पटेल, ममता गौतम, तनिष्क बंसल, समृद्धि पोदार, चिराग पंत, मुका वर्मा ।

जी 20 और जीआईएस (ग्लोबल इंवेस्टर समिट) के विजनगत स्मार्ट सिटी में बैठक

लखनऊ। पस्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय सिंह की अध्यक्षता में जी 20 और जी आईएसआईएस (ग्लोबल इंवेस्टर स्मिट) की दृष्टिगत स्मार्ट सिटी लखनऊ कार्यालय सभागार में बैठक हुई।  इस बैठक में पीडव्यूडी (इलेक्ट्रीकल, सिविल) यूपी कैमरा, जल निगम, अमृत शिक्षाधिकारी, लेसा, नगर निगम, मार्ग प्रकाश, प्राइवेट वेंडर और यूनेस्को शामिल हुए। साइट हेरिटेज जोन्स में चल रहे कार्यों के साथ स्मार्ट प्रदर्शन और सीवर और सीपेज के कार्यों को निर्देशित किया गया। जबकि समय पर कार्य सम्पादित करने के बारे में जानकारी दी गई।  आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी, लखनऊ ने जी 20 और जी आईएस को दृष्टि के रंगरोगन करने की आंखों की धुलाई नियमित रूप से करने से पहले निर्देश दिए। सीवर के कार्य एवं खुले मेनहोलों पर दुखी होकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग को समय पर कार्य करने से रोक दिया।  आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी, लखनऊ ने जी 20 और जी आईएस को दृष्टि के रंगरोगन करने की आंखों की धुलाई नियमित रूप से करने से पहले निर्देश दिए। सीवर के कार्य एवं खुले मेनहोलों पर दुखी होकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभा

जानकीपुरम और मड़ियांव थाना में आम जन की जागरूकता के लिए सूचना बोर्ड लिया

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय, विधि संस्थान की विशिष्ट संस्था विधिक सहायता केंद्र व जिला विधि सेवा प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से आम जन को नि:शुल्क कानूनी सेवा प्रदान करने के लिए पुलिस थाना जानकीपुरम और मड़ियांव थाना में आम जन की जागरूकता के लिए सूचना बोर्ड लगाया, जिसका निकोशिक विधि एवं अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) बी. डी सिंह व डॉ.आलोक कुमार यादव, अध्यक्ष, विधिक सहायता केंद्र द्वारा किया गया। मनीष तिवारी कर्मचारी कमिशनर, (विधिक सहायता केंद्र) ने बताया कि इस बोर्ड से लगे हुए जो भी आम जन पुलिस थाने में आए और उन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता होगी तो बहुत ही सरलता से, बोर्ड पे दिए गए संपर्क विवरण के माध्यम से वे नि:शुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अभिलेख के समय स्कन्ध के प्रो. आनंद विश्वकर्मा, डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ. राजीव राठी, डॉ. सी. पी सिंह, डॉ.आर के. सिंह व विधिक सहायता केंद्र के सदस्य सुमित, रूद्र प्रताप, आयुष्मान, आदित्य, श्वेता, अंशिका, अमन, इरा, शिवांगी, अंजसी, सुयश, कोमल, गरिमान, ब्लूंश, रिया, दानिश वरमाँ उपस्थित रहे।

मुझे मेरी बेटी पर गर्व है

बेटियों मां का स्वरूप है.. कुछ समाज में गलत कुरीतियों से बेटियों को लेकर.. बेटियों को बचाने समाज में पीड़ित कुरीतियां.. बाल विवाह भ्रूण हत्या घरेलू हिंसा दहेज प्रथाएं और बेटियों से एलन-ए-जंग के खिलाफ लिपटने का संकल्प लें.. किशन सनमुखदास भावनानी  रचयिता ने धरातल पर मानव लिंग स्त्री पुरुष की रचना कर सुंदर जीवन और योनियों को आगे बढ़ाने की रचना की तो मेरा मानना ​​है कि धरातल पर भारत ऐसा प्रमुख देश है जहां स्त्रीलिंग का सम्मान सर्वोपरि किया गया लगा जो हमें वेदो कतेबों ग्रंथों में पाठ को मिल रहा है कि बेटियों को मां लक्ष्मी मां सरस्वती मां दुर्गे मां काली सहित कई देवी स्वरूपों में पूजा भी की जाती है और पीढ़ी-दर-पीढ़ी का सम्मान बढ़ता चला गया। लेकिन समय का चक्र कुछ ऐसा चला कि मानव बुद्धि में बेटियां बोज के रूप में विस्तृत हो गईं?  जिस पर नियंत्रण कर उसे रोकने के लिए देश के कानून कायदे में संशोधन करते हुए नए कानून बनाए गए, बेटियों की विरोधी कार्यकलाप पर रोक रही है जिससे अब अपेक्षाकृत स्थिति में सुधार की ओर कदम बढ़ाए गए हैं।  आज हम मीडिया में उपलब्ध उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर इस लेख के माध्यम से