संदेश

जिद करो, ठान लो और बना दो कानपुर को स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी

चित्र
(विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर vishesh)  संजय मौर्य  कानपुर। धूम्रपान के सेवन से महिलाओं और पुरूषों में बांझपन और ओस्टियोपोरोसिस की समस्या भी पैदा हो जाती है  गर्भावस्था के दौरान जो महिलाएं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष धूम्रपान करती हैं उनमें गर्भपात जन्म के समय बच्चों का वजन कम होना या कोई जन्मजात विकृति होने का जोखिम  50% तक बढ़ जाता है।  तंबाकू बना रहा भारत को कैंसर का हब -ज्योति बाबा  तंबाकू सेवन से कई तरह के कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है। कम उम्र में शौकिया धूम्रपान की लत  भविष्य की  मैरिड लाइफ में व्यवधान बनती है।  कुपोषण ग्रस्त बच्चे तंबाकू की लत के जल्दी शिकार बन जाते हैं  क्यों कि भारत में  कुपोषण ग्रस्त  बच्चों की संख्या 67% से ज्यादा है इसीलिए तंबाकू व अन्य नशे  बच्चों किशोरों और युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व संत रविदास सेवा समिति, वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू हटाओ जीवन पाओ हरियाली लाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत आयोजित नशा तंबाकू मुक्त युवा भारत शपथ पर अंतरराष्ट्र

यहां इंसान कभी-कभार ही आते है?

  लस्सी का गिलास लखनऊ  में एक चर्चित दूकान पर लस्सी का ऑर्डर देकर हम सब दोस्त-यार आराम से बैठकर एक दूसरे की खिंचाई और हंसी-मजाक में लगे ही थे कि एक लगभग 70-75 साल की बुजुर्ग स्त्री पैसे मांगते हुए मेरे सामने हाथ फैलाकर खड़ी हो गई। उनकी कमर झुकी हुई थी, चेहरे की झुर्रियों में भूख तैर रही थी। नेत्र भीतर को धंसे हुए किन्तु सजल थे। उनको देखकर मन मे न जाने क्या आया कि मैने जेब मे सिक्के निकालने के लिए डाला हुआ हाथ वापस खींचते हुए उनसे पूछ लिया.  "दादी लस्सी पियोगी?" मेरी इस बात पर दादी कम अचंभित हुईं और मेरे मित्र अधिक।  क्योंकि अगर मैं उनको पैसे देता तो बस 5 या 10 रुपए ही देता लेकिन लस्सी तो 25 रुपए की एक है। इसलिए लस्सी पिलाने से मेरे गरीब हो जाने की और उस बूढ़ी दादी के द्वारा मुझे ठग कर अमीर हो जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई थी। दादी ने सकुचाते हुए हामी भरी और अपने पास जो मांग कर जमा किए हुए 6-7 रुपए थे, वो अपने कांपते हाथों से मेरी ओर बढ़ाए। मुझे कुछ समझ नही आया तो मैने उनसे पूछा, "ये किस लिए?" "इनको मिलाकर मेरी लस्सी के पैसे चुका देना बाबूजी!" भावुक तो म

पत्थर फेकने वाले का कोई सुराग नही

गृह स्वामी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार शिवचरन बिंद मीरजापुर। जिले के थाना कोतवाली देहात के करनपुर चौकी क्षेत्र स्थित सादीबनकट गाँव में रियाजुदिन, सहाजहा बेगम, मोईनुदिन ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुये एक शिकायती पत्र चौकी प्रभारी करनपुर लव कुमार सिंह को दिया है।  शिकायती पत्र बताया है कि हमारे मकान पर दो महीनो से पत्थर फेका जा रहा है जिससे हमारा पूरा परिवार परेशान हो गया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि प्रशासन इसका पता लगाकर इन शरारती तत्व को रोक लगाने के साथ ही उचित कार्रवाही कर उनको जेल भेजकर परिवार को इस समस्या से निजात दिलाए रियाजुदिन व उनके परिजनों ने मीडिया को बताया की हमारे घर मे लगभग दो महीने से पत्थर फेका जा रहा है। जिसका पता लगाने के लिये हम सीसीटीवी कैमर भी लगवा दिया। लेकिन पत्थर फेकने वाले का कोई सुराग नही मिला।  अंजान लोगों के पत्थर फेके जाने से परेशान पत्थर रात दिन कभी भी घर के आंगन मे आ जाता है, जिसके वजह से कई बार लोगो को हल्की चोटे भी आ चुकी है, टिन सेट मे कई छेद भी हो गया है। जिसको आप खुद वीडियो मे देख सकते है। आगे घर स्वामी ने बताया की अगर करनपुर पुलिस हमारी सम

18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें

चित्र
  किल कोरोना अभियान का कलेक्टर ने किया समीक्षा पारसनाथ प्रजापति सिंगरौली। किल कोरोना अभियान को मद्देनजर रखते हुये कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाये कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिये सर्वे कार्य में पूरी गंभीरता आवश्यकता है।  ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति सर्वे से छूटना नहीं चाहिये सर्वे के दौरान लोगों को आवश्यकतानुसार दवाईयां का वितरण भी सुनिश्चित करें। सर्वे में मिलने वाले संदिग्धों को तत्काल आइसोलेट करें या क्वारेंटाइन सेंटर भेजने की कार्यवाही करें तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें कलेक्टर ने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत सर्वेक्षण के लिये जनसंख्या के आधार पर टीम का निर्धारण करें सर्वे टीम की संख्या इस प्रकार रखें कि समय सीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो सके।  उन्होने  निर्देश दिया आर.आर.टी टीम अपने अपने क्षेत्रो मे अभियान की निरंतर मानीटरिंग करे तथा एसडीएम तहसीलदार सर्वे कार्य की दैनिक समीक्षा करें। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये उन्होंने आवश्

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने एसमा लगाए जाने की निंदा

  कर्मचारियों के साथ वर्षों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा -संयुक्त मोर्चा मनोज मौर्य  लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वी पी मिश्रा और महासचिव शशि कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने वाला बताया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी पूर्व से सरकार द्वारा लगातार छला जा रहा है।  कर्मचारियों के साथ विगत वर्षों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कर्मचारी महंगाई से परेशान है परिवार चलाना मुश्किल है सरकार कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान ना देते हुए उसे आंदोलन के लिए मजबूर करती है और कर्मचारियों के प्रतीकात्मक आंदोलन के बाद सरकार द्वारा एस्मा लगाया जाना किसी तरह से कर्मचारी हितों के प्रति उसकी संवेदना को नहीं दिखाता, बल्कि सरकार की  संवेदनहीनता का परिचायक है।  लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है ऐसे समय में जबकि कर्मचारी खुद अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहा है तो उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ना कि डराया जाना चाहिए।  सरकार ने महंगाई भत्ते की किस्तों को रोककर

फिर सामने आई बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

चित्र
  विद्युत विभाग की लापरवाही से गई एक आम आदमी की जान प्रसून अवस्थी उन्नाव। आईबीपी चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर से चिपक कर अज्ञात व्यक्ति की मौत सूचना मिलते ही सदर चौकी इंचार्ज कृष्णानंद पांडे मौके पर पहुंचे एक बार फिर सामने आई बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही खुले तारों की वजह से आदमी चिपका ट्रांसफार्मर से मृतक का नाम पप्पू बताया जा रहा है jo निवासी कंजी का है।  इस तरह बिजली विभाग की लापरवाही सामने आती है और अधिकारी अनदेखा करते रहते। 

बेलन नदी में नव निर्माण पुल टूटा

घटिया मटेरियल से  D B L कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बेलन नदी में नव निर्माण पुल का कराया गया काम पुल टूटा  संतोष कुमार मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश  कोतवाली लालगंज रिपोर्टिंग चौकी बेलन बरौंधा के अंतर्गत मिर्जापुर से रीवा  जाने वाली नेशनल सेवन हाईवे रोड पर बेलन नदी के ऊपर डीबीएल कंट्रक्शन कंपनी द्वारा नया पुल का निर्माण कराया गया था वहां पर उपस्थित राजा सिंह व आशीष सिंह से जानकारी प्राप्त हुआ कि 2 दिन पहले इसको चालू किया गया था दिनांक 27 मई 2021 को रात्रि में बीच का स्लैब बैठ गया सुबह होते ही क्षेत्रीय लोग देखें पुल का  जर्जर स्थिति तो ऐसा लगा कि यहां पर खतरा हो सकता है. इसकी सूचना रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी बरौधा रणजीत श्रीवास्तव  पुलिस प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन आवागमन को रोके इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरिया के ऊपर ना जाली बनी है ना सीमेंट का छु आता हुआ है सरिया के ऊपर डामर से स्लिपर ढाला गया है. उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाता है कि करोड़ों की लागत से बना इस पुल को सरकार के आंख में धूल झोंक कर यहां के ठेकेदारों ने ऐसी  घटिया निर्माण किए हैं कि आने वाले समय में क