मांगों की पूर्ति न होने पर 2 मार्च 2021 से होगा क्रमिक अनशन
नगर निगम संयुक्त मंच हुए एकजुट प्रशासन ने मांगा समय सुजाता लखनऊ । नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मंच द्वारा पूर्व घोषित आन्दोलन के क्रम में मृतक आश्रित की नौकरी समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में नगर निगम कर्मचारी संघ ने एक विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों की तादाद मै नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही नगर निगम पर तानाशाही का आरोप भी लगाया गया। वही कैसर रज़ा (प्रांतीय प्रवक्ता, यूपी स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ) ने कहा कि 9 सूत्रीय मांगों में से हमारी प्रमुख मांगे मृतक आश्रित की नौकरी है। उनका कहना है कि इस तरह के फैसले उन लोगों के साथ विश्वासघात है जिन लोगों ने लंबे समय तक निगम में सेवा दी और असमय उनकी मृत्यु हो गई उनके आश्रितों को नगर निगम नौकरी नहीं दे रही है । यह सब गलत है जिसके चलते नगर निगम कर्मचारी संध इसका विरोध करता रहेगा, साथ ही कहा प्रदेश सरकार की तरफ से भी इसका कोई आदेश जारी नहीं हुवा है । इस लिए हम सब कर्मचारी इस आदेश को नहीं मनवाया जा सकता है । धरना-प्रदर्शन के मध्य दोपहर 2ः00 बजे नगर आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप मे