संदेश

अफवाहों को फैलने से रोकने की तैयारी 

चित्र
झूठी खबरों पर ध्यान न देने त्यौहारों के मद्देनजर डीआईजी अयोध्या ने संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक रवि मौर्य  अयोध्या।  डीआईजी, एसएसपी, अयोध्या दीपक कुमार ने जनपद में आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, बारावफात आदि के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वालेंटियर, ग्राम चौकीदार के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। मीटिंग में त्यौहार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने तथा वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन आदि सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु बताया गया। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

2022 तक सभी बच्चों को बुनियादी शिक्षा देना उद्देश्य

चित्र
मिशन प्रेरणा लक्ष्य 2022 के शिक्षक संगोष्ठी संपन्न (संविलियन विद्यालय अकबरपुर बरुई में हुवा आयोजन) नारायण मिश्रा  कानपुर (घाटमपुर)। विकासखण्ड के संविलियन विद्यालय अकबरपुर बरुई में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत शिक्षक का विदाई समारोह मनाया गया।  मिशन प्रेरणा पर प्रकाश डालते हुए एसआरजी अलका गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा में गुणवत्तापरक बदलाव लाने के लिए अति महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा की शुरुवात हुई इसका उद्देश्य है कि 2022 तक सभी बच्चों को बुनियादी शिक्षा देना।  जो बच्चे ज्यादा कमजोर है उनको साथ लाने के लिए सभी शिक्षक समन्वय से कार्य करे। संगोष्ठी के उपरांत उमरा प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक प्रेमनारायण बाजपेयी को स्मृति चिन्ह देते हुए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और उनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए सभी की आंखे नम हो गयी। संगोष्ठी का आयोजन आत्माशंकर अवस्थी द्वारा किया गया जिसमे संकुल के श्याम मिश्रा, मंडन मिश्रा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, योगेश पांडेय, मंडलीय मंत्री विमल गुप्ता, ज्योति सिंह, नरेंद्र त्रिवेदी, प्रदीप मिश्रा, मनोज पांडे

देना है सम्मान तो मास्क पहनना है अनिवार्य- मंडलायुक्त

चित्र
“कानपुर को जगाना है, कोरोना को भागना है” संजय मौर्य  कानपुर। मंडलायुक्त डॉ0 राज शेखर की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में *“जागरूक कानपुर”* कोरोना जागरूकता अभियान चलाए जाने के तहत अधिकारियों, व्यापारियों, उद्यमियों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। मंडलायुक्त ने कहा है कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को रोकने हेतु अब तक जागरूकता, सजगता एवं धैर्यता के साथ मेहनत किया गया है, इसमें सबकी सहभागिता रही है। जो अत्यन्त प्रशसनीय है। उन्होंने कहा कि कानपुर जनपद में पिछले महीने में कोरोना संक्रमण बीमारी के लक्षण वाले व्यक्ति अधिक मिल रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर सोच व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अथक परिश्रम और कानपुर की जनता के भरपूर सहयोग से हम सफल हुए और पिछले 10 दिनों में एक बेहतर स्थिति में आए हैं। इसकी निरन्तरता हम सबको मिलकर आगे भी बनाये रखनी होगी। उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि एक से डेढ़ महीने में बहुत जागरूक रहना होगा क्योंकि आगे आने वाले त्योहारों में बहुत ज्यादा संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, यदि इसमें एक भी व्यक

ससुराल वालों ने की नव विवाहिता 22 वर्षीय अंजू कुमारी के साथ की हैवानियत?

दहेज की बलि चढ़ी 22 वर्षीय अंजू कुमारी  संतोष कुमार  मिर्जापुर। लालगंज कोतवाली के अंतरगत अंजू कुमारी की शादी 3 वर्ष पहले सुनील कुमार पुत्र गुलाब ग्राम मेढरा थाना लालगंज, मिर्जापुर के साथ हुई। दिनांक 11:10 2020 समय 5:00 लगभग अंजू कुमारी ने मां के पास फोन किया 22 वर्षीय अंजू कुमारी बोली हमें मार रहे हैं इतनी आवाज सुनाई दी। दहेज के कारण अंजू कुमारी को आए दिन मारते-पीटते रहते थे। जबकि दहेज में तीन लाख नगद एक मोटर साइकिल और सोने की जंजीर सोने की अंगूठी दी गई थी। अन्य सभी सामान जरुरत के दिए गए थे फिर भी सुनील कुमार, गुलाब, सहदेव, अनिल कुमार, संजय, रविता देवी, राजबली यह सभी मिलकर मेरे पुत्री अंजू कुमारी की लाठी डंडे से मारे और उसके गुप्तांग में लाठी डाल दिए। मुंह में कपड़ा डालकर जान से मार दिए। यह बात ग्राम बेलवनिया, कोरांव के निवासी मृतिका के चाचा दिनेश कुमार व उनकी माता और अन्य लोगों ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम लोग कई बार फोन किया लेकिन कोई रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद हम लोग पूरा परिवार वहां आए तो बॉडी को यह लोग नहीं दिखाए फिर हम लोग पुलिस को फोन किए। पुलिस के आने पर बॉडी को दिखाएं तो ल

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

चित्र
सड़कों पर नहीं सजेंगे दुर्गा पांडाल   बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर। खागा कोतवाली में आगामी आने वाले त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कोविड 19 संक्रमण के बचाव में त्योहारो को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए। खागा कोतवाली परिसर में आयोजित की गई बैठक में पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण को संज्ञान में लेते हुए आगामी आने वाले त्योहारों को लेकर नगर सहित कोतवाली क्षेत्र समस्त दुर्गा पंडाल सजाने वाले लोगों के सहित क्षेत्र के समस्त ग्रामों के प्रधानों एवं गणमान्य नागरिकों व बुद्धजीवियों की बैठक की गयी है। जिसमें सभी लोगों को जानकारी दी गई कि इस बार प्रमुख सड़कों एवं चौराहों में दुर्गा पंडालों की स्थापना नहीं कि जाएगी केवल गलियों में व सड़कों से दूर अंदर के मोहल्लों में दुर्गा जी की प्रतिमा को स्थापित किया जा सकता है।  स्थापित होने वाले पंडालों में कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस,मास्क व सेनेटाइजर का छिड़काव करगें। सैनिटाइजर के साथ साथ थर्म

पुलिस ने पांच विवादित जोड़ों की सकुसल विदाई कराई

चित्र
साथ निभाने ‌को तैयार हुए पांच जोड़े प्रकाश शुक्ला  उन्नाव। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ‌के निर्देश पर पुलिस ‌परिवार परामर्श केंद्र पति-पत्नी के १२ विवादित जोड़े आये जिनकी आपस में वार्ता कराई गई। परस्पर वार्ता कराई गयी पाच‌ जोड़ों की सकुसल विदाई कराई गई। अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार पाण्डेय व पत्नी‌ मती पल्लवी पांडेय ने उपस्थित हो सभी परामर्शदाताओ का परिचय ‌लेते हुए स्वयं जोड़ों से वार्ता कर सकुसल बिदाई कराई। कोविड १९ को देखते हुए सभी सावधानी को रखते हुए। सभी जोड़ को मास्क वा सेनेटाइजर का प्रयोग किया गया। सभी आये हुए लोगों को दूरी से बैठाने के साथ कोरोना जैसी महामारी के बारे में बताया गया।

कच्ची शराब बनाने की भटिया को नष्ट कर कार्रवाही किया

चित्र
कच्ची शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की भूमिका में उन्नाव पुलिस धीरज तिवारी  उन्नाव (माखी)। चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी से सभी को सतर्कता बरताने के दिशा निर्देश उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने दिया। शक्ति के साथ जिला बदर अभियुक्त, अवैध तस्करी कच्ची शराब की बिक्री पर अन्य अवैध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। माखी थाना क्षेत्र में आज अवैध शराब व कच्ची शराब की धरपकड़ की गई। जिसमें की अलग-अलग क्षेत्रों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर कच्ची शराब बनाने की भटिया को नष्ट भी किया गया।