संदेश

कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की क्यों लग रही थी बोली ?

किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर ब्रेकिंग :KDA उपाध्यक्ष पद के लिये लगी थी बोली सवा करोड़ रूपये में KDA उपाध्यक्ष पद हो रहा था नीलाम* ?  गाजियाबाद का दलाल भिड़ा रहा था लखनऊ के सिस्टम में तार, KDA उपाध्यक्ष पद पर आसीन होने की चाह रखने वाले IAS के रिश्तेदार ने दलाल को 15 लाख की पहली किश्त भी पहुचा दी थी, :- लॉक डाउन काल ने बिगाड़ा खेल, KDA उपाध्यक्ष पद मिलने में देरी होने से खुल गया पूरा खेल, :- IAS की ट्रांसफर पोस्टिंग का खिलाड़ी दलाल पीयूष अग्रवाल चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे,यूपी एसटीएफ ने लखनऊ विभूतिखण्ड थाने में दर्ज करायी एफआईआर, बड़ा सवाल.कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की क्यों लग रही थी बोली* ???

कोविड-19 लाला लाजपत राय की तीसरी जांच लैब को भी शीघ्र शुरू किया जाये:-मंडलायुक्त

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर-किसी भी ध भनात्मक रोगी के मिलने में उसका पिछले लिंक जहां से उसके धनात्मक होने की संभावना हो अवश्य पता किया जाये यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे द्वारा आज समीक्षा बैठक में दिए गए उन्होंने आगे निर्देशित किया कि किसी भी धनात्मक रोगी के 02 कांटेक्ट न० लिए जाय पहला न० परिवारजनों का दूसरा न० किसी रिश्तेदार का हो उप प्रधानाचार्य डॉ ऋचा ने बताया कि लाला लाजपत राय के आईसीयू में 04 कोविड मरीज भर्ती है डॉ बोबडे ने बिल्हौर दुर्घटना व लाला लाजपत राय के आईसीयू में भर्ती प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य का अपडेट लिया जनपद बस्ती निवासी जिसका हैलट में इलाज चल रहा था उनके बारे में ज्ञात हुआ कि उनके महाराष्ट्र से आने की संभावना बताई गई_ _मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र के बाहरी इलाके (बफर क्षेत्र) की सभी मेडिकल शॉप व क्लीनिक में जो भी सर्दी, जुकाम, बुखार के रोगियों की ट्रेसिंग कर गहनता से सैंपलिंग की जाये लाला लाजपत राय की तीसरी जांच लैब को भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश मंडलायुक्त द्वारा दिये गए समीक्षा में पाया गया कि आज 02 नए रोगी पाए गए आज तक कुल 325धनात्म

जिलाधिकारी व डीआईजी एसएसपी अनन्त देव ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर-जिलाधिकारी डा ब्रह्मदेव राम तिवारी डीआईजी एसएसपी अनन्त देव ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले एकता चौकी परेड पहुंचे तत्पश्चात उन्होंने यतीमखाना, रहमानी मार्केट, हलीम मुस्लिम चौराहा, चमनगंज, बेगमगंज पीरोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया_*

नोडल अधिकारी कोविड-19 और जिलाधिकारी ने बाजारों और क्वारन्टीन सेंटरों का किया निरीक्षण..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता   कानपुर-नोडल अधिकारी गोविंद राजू ने आज लॉकडाउन 4 में शहर में खुली बाजारों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान रैना मार्केट, मालरोड, बिरहाना रोड, बड़ा चौराहा, चुन्नीगंज, रावतपुर, पनकी आदि बाजारों के तथा केडीए ड्रीम में क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गोविंदराजू ने दुकानदारों से बात की और उन्हें पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिग तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देश दिये_ _तत्पश्चात उन्होंने केडीए ड्रीम्स का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को औऱ बेहतर बनाएं जाने के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिये ताकि और सफाई बनी रहे उन्होंने क्वारन्टीन कर रहे लोगों से खाने तथा पेयजल व्यवस्था के विषय मे जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि खाना बहुत ही अच्छा तथा समय पर मिलता है उन्होंने यहां रुके अलग अलग लोगो से उनके फ्लैस में जाकर अन्य व्यवस्थाओ के विषय मे जानकारी की तो सभी के द्वारा बताया गया कि आवश्यकता की सभी वस्तुवे उन्हें उपलब्ध हो रही है_ _निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनन्त

रेडजोंन में लॉकडाउन का पूरा पालन करने को कहा:-आईजी मोहित अग्रवाल

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता    कानपुर नगर *बेकन गंज थाना छेत्र में आईजी मोहित अग्रवाल एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल सीओ सैफुद्दीन बेग व प्रभारी निरक्षक बेकन गंज नवाब अहमद ने पैदल गश्त किया तथा अलविदा की नमाज़ के लिए सभी मस्जिदों में 3 से ज़्यादा लोग नमाज़ न पड़े और रेडजोंन में लॉकडाउन का पूरा पालन करने को कहा गया।

तनिक भी खौफ स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं

चित्र
संजय मौर्य  उत्तर प्रदेश | योगी सरकार का आदेश हुआ बेअसर कानपुर हाईवे से निकल रहे है पैदल एवं डीसीएम ट्रकों में सवार प्रवासी श्रमिक, उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसपी को निर्देश दिया था कि जिले से निकलने वाली समस्त पैदल एवं डीसीएम छोटा हाथी आदि वाहनों पर सवार होकर अपने घर को जा रहे प्रवासी श्रमिकों को उचित साधन व्यवस्था करा कर उनके घर को भेजा जाए लेकिन आज कानपुर हाईवे नौबस्ता हमीरपुर आज क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में वाहन ट्रक छोटा हाथी पर सवार होकर श्रमिक अपने गंतव्य स्थान को जा रहे थे  इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि सरकार का तनिक भी खौफ स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं है।

सेना के जवानों ने ट्रकों एवं साइकिल से पैदल जा रहे राहगीरों को खाना पानी व फल वितरण किया..

चित्र
संजय मौर्य   कानपुर ब्रेकिंग थाना महाराजपुर क्षेत्र के ब्रामदेव मन्दिर से पास वायु सेना के जवानों ने ट्रकों एवं साइकिल से पैदल जा रहे राहगीरों को खाना , पानी व फल वितरण किया ।