संदेश

CM और DM के आदेशो का पूरी तरह पालन कर रही आलमबाग पुलिस.

चित्र
विशेष संवाददाता  लखनऊ | कोरोना वायरस को देखते हुए C P के सख्त आदेशो को पूरी तरह निभा रही आलमबाग पुलिस इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव ने मवइया चौराहे पर बैरी कटिंग लगाकर चलाया चेकिंग अभियान।  साथ मे जनता कर्फ्यू का पालन न करने वालो को दिया हिदायत चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन से घूम रहे लोगो से किया पूछताछ व घर जाने की किया अपील व जनता कर्फ्यू का पालन करने  की किया अपील। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए पूरे लखनऊ में किया गया लॉक डाउन  आलमबाग इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव व एस आई निर्मला यादव व पुलिस टीम ने माक्स लगा कर  सेना टाइजर लगाकर पूरे चौराहे पर खड़े होकर लोगों से किया अपील व घर से बिना किसी जरूरी काम के न निकलने की भी किया अपील*

दोस्त..

डॉ इला रंजन इन्द्रधनुष इस तेज रफ्तार की दुनिया में कभी-कभी क्यों लगता हमें कि हम दुनिया से बहुत पीछे हैं और बिना खास उद्देश्य के जी रहे जीवन में कुछ कर ही नहीं पाये, क्यों कभी-कभी लगता मेरा होना उतना जरूरी नही जितना हम समझते, क्या खोया हमने,और क्या पाया? जैसे अनेको सुलझे और अनसुलझे, सवालों से घिरी खड़ी हूँ! निरुत्तर पर दोस्ती के रिश्ते ने थामकर मुझे, मेरे सवालों का जैसे जबाब दे दिया..!!

रख चरागों में..... 

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल सारा शहर डूब गया अभागों में.  अब रोशनी नहीं झलकती चरागों में.  गुथियों -पहेलियों में उलझे हैं लोग,  गांठ पड़ गयी है धागों में.  वफादारी को सरेआम बिकते देखा,  नाम किसका लें परागों ^में.  (उदाहरण ) ना जाने क्या छिपा वक़्त के दरागों ^ में. (अजगर ) "उड़ता "हौसला -उम्मीद रख चरागों में. 

इलाके को लॉक डाउन करने की तैयारी..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर में कोरोनावायरस केविड 19 का मिला पहला केस.... कानपुर | मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी के डायमंड अपार्टमेंट में रहने वाले युवक में संक्रमण की पुष्टि अमेरिका से लौटे हैं दंपत्ति रविवार शाम शिकायत मिलने पर सीएमओ ने मेडिकल टीम भेजकर कराई थी सैम्पलिंग लखनऊ के केजीएमयू से सोमवार दोपहर रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे  

गुजरा जो अतीत...

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल एक सबब.....  गुजरा जो अतीत  जी रहा अब  हुई है सुबह  बदली है शब  कहीं मन शांत है  जो हिलोरता था तब  कुछ उमस तो है  छायेगा मौसम कब  कहीं कुछ छूटा है  वो आया है जब  हालात सभी के अपने  अपना जीने का ढब  टुटा नहीं ज़मीर  है यहाँ हौसलों का हब  तुम लफ्ज़ उकेरते "उड़ता ",  जीने का देते सबब. 

जनता कर्फ्यू के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण ...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी व एसएसपी अनन्तदेव तिवारी ने जनता कर्फ्यू के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण  किया तथा शहर में बनाए गए आइसोलेशन वार्डो का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदय ने हैलट अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड 100 बेड मातृ शिशु  चिकित्सालय, हैलट आई0 डी0 एच0 आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। । जिलाधिकारी ने  बताया कि धारा 144  लगाई गई थी जनता कर्फ्यू के माध्यम से  सभी को जागरूक किया गया था जिसके  दृष्टिगत जनता कर्फ्यू  में लोग सहयोग कर रहे हैं  संबंधित मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया था  कि  वहभी अपने-अपने  क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे और लोगों से  अपील भी करते रहे कि जनता कर्फ्यू के दृष्टिगत लोग अपने घरों से ना निकले  इसके लिए  मॉक ड्रिल भी कराई जा रही है कानपुर की जनता पूर्ण तरीके से जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग कर रही है । इस अवसर पर डीआईजी श्री अनन्त देव ने बताया कि प्रधानमंत्री का आवाहन था  जनता कर्फ्यू का कोरोना को सोशल डिस्टेंस के माध्यम से रोक  जा सके कोरोना का वायरस 12 घण्टे अधिक जमीन में आने के बाद से नही  बचता है

जनता कर्फ्यू को लेकर जनता को जागरुक करते चौकी प्रभारी सहित पूरी टीम..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर नगर, कल्याणपुर के आवास विकास सत्यम विहार पनकी रोड इंदिरा नगर के सभी चौकी प्रभारी किस टीम ने जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों को जागरूक किया जागरूकता के दौरान टीम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपाय बताने का भी भरपूर प्रयास किया। आवास विकास चौकी प्रभारी के तर्रार दरोगा आनंद द्विवेदी सहित चौकी की पूरी टीम में क्षेत्र के कई मोहल्ले मैं पैदल गस्त करके आम जनमानस को जनता कर्फ्यू के बारे में जानकारी दी और जागरूक किया उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें बंद रखनी है और 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लोगों के घर के अंदर रहकर ही रोज की तरह ही दैनिक कार्य शैली करनी है वहीं उन्होंने नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19) से बचने के उपाय बताते हुए भी जनता को जागरूक किया। वही कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया की इस वायरस से घबराना नहीं बल्कि सावधान और सतर्क रहकर इससे बचा जा सकता है प्रत्येक घंटे साबुन या सैनिटाइजर से हाथ को स्वच्छ रखना है मुंह को मांसक से ढके रहे और बुखार खांसी जुखाम के कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें। पैदल गश्त के दौरान आवास