संदेश

अखिल भारतीय उघोग व्यापार मंडल ने फूका पुतला...

चित्र
कानपुर में अखिल भारतीय उघोग व्यापार मंडल अन्तर्गत व्यपारियो ने ऑन लाइन कम्पनी के सीईओ जेफ बेज़ोस इंडिया आ रहे है इसको लेकर आज कानपुर के व्यपारियो ने जेफ बेज़ोस का पोस्टर पुतले को फूक कर अपना विरोध दर्ज किया व्यपारियो का कहना था कि छोटे खुदरा व्यपारी इन ऑन लाइन शॉपिग के पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और आत्महत्या करने को मजबूर है जिसको लेकर व्यपारियो ने ऑन लाइन शॉपिग के सीईओ जेफ बेजोफ का पोस्टर फूक कर अपना विरोध दर्ज किया।

गंगा की निर्मलता के लिए कुछ सेवा देना हमारा राष्ट्र धर्म -ज्योति बाबा

चित्र
कानपुर l गंगा की अविरलता के लिए नमामि गंगे को सफल बनाने हेतु हमें अपनी कार्य संस्कृत को और उन्नत बनाना होगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया, दोस्त सेवा संस्थान व श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर पर नशा मुक्त युवा भारत अभियान के तहत गंगा प्रदूषण मुक्ति एवं जन जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल मार्च के उद्घाटन अवसर पर महाराणा मंदिर रावतपुर में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं बाबा ने कहा कि गंगा की अविरलता निर्मलता के लिए हम सभी को कुछ वक्त गंगा सेवा में देने को राष्ट्रधर्म बनाना होगा क्योंकि गंगा के तट पर बसे 1700 शहर गांव प्रदूषित जल के चलते लोगों को फ्लोराइड, आर्सेनिक, नाइट्रेट, आयरन, शीशा, सोडियम, क्रोमियम जैसे जीवन के लिए घातक रसायन से पूरी की पूरी पीढ़ी को रोग ग्रस्त बना रहे हैं . लंबे समय तक यह अशुद्ध जल किडनी लीवर को फेल करने के साथ ना ठीक होने वाले कैंसर को जन्म दे रहे हैं इससे पूर्व मार्च का भव्य उद्घाटन करते हुए नमामि गंगे के संयोजक शिव बोधन मिश्रा ने कहा कि 30 व 31 जनवरी को गंगा प्रदू

मां तुझे सलाम प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग व किताबें वितरण की गई

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर| मां तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति  के पावन पर्व पर मां तुझे सलाम प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग व किताबें वितरण की गई उसी क्रम में असहाय व कमजोर लोगों को सर्दी से बचने के लिए वरिष्ठ जनों ने कंबल वितरण किया मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. उसके उपरांत कितनी भोज का इंतजाम किया गया मुख्य अतिथि के रूप में फार्च्यून हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मनीष वर्मा ने संस्था मैं बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद करने का आश्वासन दिया वरिष्ठ नेता सुनील शुक्ला ने खिचड़ी वितरण की मां तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन के सदस्य डॉक्टर इमरान चौधरी प्रदीप यादव हाजी मुश्ताक अहमद नौशाद अंसारी नूरुल हसन मोहम्मद शमशाद अंकित पाल सज्जू भाई अध्यक्ष महबूब मलिक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।

आज मैंने भी एक फैसला कर लिया

बस मर लिया.. . सुरेन्द्र सैनी "उड़ता "   आज मैंने भी एक फैसला कर लिया  अहसास जोड़कर तुझसे इश्क़ कर लिया.  वैसे तो ख्वाहिशें कहाँ पूरी होती है  इतना समझ लो एक पल में जी लिया मर लिया  लाख मुश्किलें रही तेरे मेरे दरमियाँ  कहीं हौसला रखा कहीं थोड़ा  डर लिया  एक पल मे हो गया था दीवाना तेरा  तूने रात की नींद दिन का चैन हर लिया  तुझे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं  तूने मेरा ईमान एवज में गिरवी धर लिया  दिल में जोश है रास्ता मेरा पक्का "उड़ता " तेरा इशारा मिला मैं राहों से गुजर लिया.   

कविताओं के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई...

चित्र
संतोष मौर्य  एस जी होम्स साहित्य मंच की राष्ट्र को समर्पित काव्य संध्या   गाजियाबाद| राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) के अवसर पर व नववर्ष, 2020 के स्वागत में एस जी होम्स साहित्य मंच  के तत्वावधान में दिनांक 12 जनवरी, 2020  को एस जी होम्स सोसाइटी, वसुंधरा,  गाजियाबाद में एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और कवि डॉ अशोक मधुप ने की तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका में रहे वरिष्ठ साहित्यकार बी.के.वर्मा शैदी और देश के जाने माने कवि और पत्रकार डा. चेतन आनंद।   कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व ममता लड़ीवाल द्वारा माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। इस अवसर पीयूष कांति के संचालन में डा. मनोज कामदेव, मयंक राजेश, विनय विक्रम सिंह, नंदिनी श्रीवास्तव, उदय रस्तोगी, मुस्कान शर्मा, शोभा सचान, इंद्रजीत सुकुमार, पूनम सागर, दुर्गा प्रसाद शुक्ल जैसे देश के जाने-माने युवा कवि-कवयित्रियों ने अपनी कविताओं गीतों और ग़ज़लों से श्रोताओं का मन मोह लिया । कवि जे.पी. रावत, नरेश शर्मा, आलोक जवाहर, जोगिंदर सिंह, श्याम नारायण श्रीवास्तव, कीर्ति श्र

तमाम उम्र तुम्हें पाकर सुकून से रहने के लिए...

सुरेन्द्र सैनी "उड़ता " चलो कुछ  कभी -कभी  मैं समझ नहीं पाता  तुम्हें और तुम्हारे स्वभाव को कभी हो जाते हो  खरगोश से नर्म  तो कभी पत्थर से सख्त  लेकिन एक बात  जो हमेशा रहती है  वो ये की तुम्हें परवाह है  मेरी और मेरे विश्वास की  और यही काफ़ी है  मेरे लिए  तमाम उम्र तुम्हें पाकर  सुकून से रहने के लिए  चलो कुछ है  शायद यह भी नियति है  

अटैक पड़ने से एक अधेड़ कर्मचारी की मौत...

चित्र
कानपुर। पनकी स्थित केपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्डियक का अटैक पड़ने से एक अधेड़ कर्मचारी की मौत हो गई। थाना गोविंद नगर गुजैनी निवासी सरवन अवस्थी 42 केपीएल प्राइवेट लिमिटेड पनकी साइट 5 में परमानेंट कर्मचारी थे। फैक्ट्री इंचार्ज एसके तिवारी ने बताया कि सुबह 6:00 बजे अपनी स्विफ्ट संभालने आए सरवन अवस्थी ने सीने में दर्द होने की शिकायत की। उन्हें तत्काल इलाज कराने के लिए छुट्टी दी गई। कपड़े चेंज करते समय बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में पास के अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने कार्डियोलॉजी के लिए रेफर किया। कार्डियोलॉजी में डॉक्टरों ने सरवन को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर  पोस्टमार्टम में  पहुंची पत्नी उषा और बेटा रजत का रो रो कर बुरा हाल था।