संदेश

छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन

मो .नासिर  लखनऊ | UPSSC के छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकाल धरने पर बैठें छात्र UPSSC स्तिथ कार्यायल पर हुआ धरना प्रदर्शन VDO और BDO के परीक्षार्थी बैठें अनिश्चितकालीन धरने पर परिणाम घोषित होंने के बाद परीक्षार्थी के दस्तावेजो के सत्यानपन की देरी को लेकर नाराज़ है छात्र UPSSC के खिलाफ पिकअप भवन कार्यालय के बाहर भारी तादात में धरने पर बैठे छात्र मौके पर पहुँची पुलिस ने छात्रों को पिकअप भवन से हटाया छात्रों ने पिकअप भवन में मौजूद सचिव आशुतोष अग्निहोत्री को सौंपा ज्ञापन।।

 28 दिसम्बर  से  ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ का आयोजन

चित्र
बाल शिविर वास्तव में पूरी दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोता है -सुष्मिता बासु  लखनऊ। 27वंे 'अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर' का आयोजन 28 दिसम्बर 2019 से 24 जनवरी 2020 तक किया जा रहा है। इस शिविर में 13 देशों ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, नार्वे, स्वीडन, थाईलैंड, अमेरिका और भारत के 11-12 वर्ष की आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने शिक्षकों के साथ इस बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधार रहे हैं। इसके अलावा, अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रतिभागी छात्रों के बीच आपसी संवाद हेतु 16 से 17 वर्ष की आयु के जूनियर काउन्सलर भी शामिल होंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.आई.एस.वी. इण्डिया चैप्टर के प्रेसीडेन्ट, शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के अन्तर्गत 13 देशों के ये बाल प्रतिनिधि एक माह तक सहयोग, मित्रता, विश्व एकता, विश्व शांति और वैश्विक समझ के गुणों को आत्मसात करने के लिए एक छत के नीचे हिल-मिलकर र

केडीए के जाल साजिश के चलते हो गए अवैध निमार्ण

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर | केडीए के जाल साजिश के चलते हो गए अवैध निमार्ण, सरकार को कर रहे है बदनाम निखिल गुप्ता के निर्माण को बचाने में जमकर की गई जालसाजी व भ्रष्टाचार जोन दो के लाजपत नगर में निखिल गुप्ता की नहीं हो सकती थी  नियम कानून को ताक पर रखकर खोली  गई सील जोन दो लाजपत नगर स्थित व्यवसायिक निर्माण को नियम कानून को ताक पर रखकर करने दिया गया निर्माण के.डी.ए जोन -2 में 120/843 नारायण पुरवा के भूखण्ड 605 ब्लॉक का है|

दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

चित्र
महिला की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप... परिवार ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप... किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर में हत्या की वारदात में नही आ रही कमी,एक के बाद एक हत्याओं से उत्तर प्रदेश का कानपुर दहला चुका है ताजा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना के जवाहर पुरम का है जहाँ पर एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई और हत्या के बाद महिला को सूनसान इलाके में फेक दिया| आप को बता दें हैदराबाद के बाद आए दिन वारदातों की कतार लम्बी होती चली जा रही है हालांकि मृतक महिला के पिता ने अपने दामाद धर्मेंद्र जोकि crpf में तैनात पर ही हत्या का आरोप लगाया है हालाकि मौके पर फोरेंसिक टीम ने जाच पडताल की है वहीं मौके पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई| क्षेत्राधिकारी ने बतया की कानपुर के गोविंदनगर में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद महिला को परिजन व पुलिस दोनो ढूंढ रहे थे तभी पुलिस को सूचना मिली तो देखा तो ये वही महिला थी जिसकी गुमशुदगी दर्ज थी, हालाकि की अब जाच चल रही है जल्द ही खुलाशा किया जायेगा|

चेतावनी है 

मंजुल भारद्वाज वो डरती नहीं है  जब ठान लेती है  वो लडकी नहीं  निर्णायक आवाज़ है हक की,न्याय की  संघर्ष की, संविधान की   चेतावनी है  दमन के खिलाफ़  एक निर्णायक  निहत्थे नागरिक की  चेतावनी है  आंकड़ों के दमन के खिलाफ़  यही ऊँगली तोड़ेगी  तुम्हारे आंकड़ों का दर्प  तुम्हारी दमनकारी पुलिस  ऐसे ही खड़े खड़े देखती रहेगी  चेतावनी है  भेड़, भीड़, भ्रम की नींद में  सोयी जनता के जागने की चेतावनी है  भारत के युवाओं की  हम जान दे देंगे  खंडित नहीं होने देंगे भारत एक विचार को !

प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान

चित्र
लाइफ एजुकेशनल  एंड वेलफेयर सोसाइटी बैनर तले जागरूकता अभियान किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | देशभर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अब लोग जागरूक होते हुए नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर आज कानपुर के दीप तिराहे पर होप आफ लाइफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले कानपुर से लखनऊ तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पद यात्रा में लोगो को पौधा रोपण करने के प्रति जागरूकता अभियान से जोड़ा गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज दोपहर दीप तिराहे से हुई। जहाँ पर बड़ी संख्या में आयोजको ने क्षेत्र की आम जनता को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया और पर्यवरण को स्वक्ष बनाने के लिए पौधे भी वितरण किये और लोगों से पौधा रोपण करने की की अपील की गई। वहीं इस अभियान को चला रहे लोगों का यह कहना है कि पौधे मनुष्य के जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है। पौधे ना होने की स्थिति में मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में भी आ सकता है। इसलिए बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए हम सबको इस अभियान से जुड़ कर चलना चाहिए ताकि अपने वातावरण को संतुलित किया जा सके। अभियान में सोसायटी के महामंत्री अनुज क्लाइंसी ने अपने साथियों के साथ कानपुर से यह यात्रा शुरू की ,

गन्दगी भरी ज़िंदगी जीने को मजबूर

चित्र
मोहम्मद इमरान  कानपुर | एक गली में गंदे नालो का इतना ज्यादा जल भराव है कि इस गली से निकल पाना मुमकिन ही नही नामुमकिन है और गली में विधुत की अंडर ग्राउंड लाइने भी पड़ी हुई है जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती है हम अप्रिय घटना की बात इसलिए कर रहे है क्यूंकि विगत महीनों पहले ही तलाक महल में ही विधुत की अंडरग्राउंड लाइन से ही सड़क पर करंट आ गया था जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमे हजारों लोग बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते नज़र आये थे उसी से कुछ महीनों पहले छोटे मियां हाता में भी अंडरग्राउंड लाइन की चपेट में आकर एक घोड़े की मौत हो गई थी जिसमे सपा के दोनों विद्यायक अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी के साथ सैकड़ो नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नज़र आये थे हम इस बात को यहाँ इस लिये नही कर रहे है कि नेता जी लोगो द्वारा जो प्रदर्शन किया गया था वो गलत था हम इस लिए इस बात को याद दिला रहें कि अगर यही नेता जी लोग समय पर ले संज्ञान तो नही होगी ऐसी अप्रिय घटनाएं खैर ये नेता जी लोगो का अपना काम है कैसे करेंगे ये वही जानेहम आते वापस अपने सर्वे पर गली में बिजली की लाइ