संदेश

लोकसभा चुनाव में 02 करोड़ बिजली कर्मी व उनके परिवार का समर्थन...शैलेन्द्र दुबे

चित्र
 विशेष संवाददाता पुरानी पेन्शन बहाली व निजीकरण का विरोध करने वाले दल का देश के 02 करोड़ बिजली कर्मी व उनके परिवार करेगें समर्थन... लखऊ | विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ0प्र0 ने आज यह घोषणा की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पुरानी पेन्शन बहाली व निजीकरण का विरोध करने वाले राजनीतिक दल का देश के 02 करोड़ बिजली कर्मी व उनके परिवार समर्थन करेगें। संघर्ष समिति ने भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से अपील की है कि लोक सभा चुनाव से पहले जारी किये जाने वाले अपने दलों के घोषणा पत्र में बिजली क्षेत्र और बिजली कर्मचारियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण ज्वलंत विषयों को वे अपने घोषणापत्र में सम्मिलित करें।   संघर्ष समिति की आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिजली सेक्टर और बिजली कर्मचारियों के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को जो दल अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित करेंगें, बिजली कर्मी, ओर उनके परिवार जन आगामी लोक सभा चुनाव में उसी दल को वोट देंगे । बिजली के क्षेत्र में पूरे देश में लगभग 15 लाख नियमित कर्मचारी एवं 10 लाख संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं और लगभग 15 लाख पेन्शनर

जच्चा बच्चा की मौत मामले में न्यायिक जाँच की मांग -अविनाश कुशवाहा

चित्र
मनोज मौर्या सोनभद्र | समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि डी एम अंकित अग्रवाल को ज्ञापन सौंफ कर २१ मार्च को हुई जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जाँच की मांग की |   डी एम सोनभद्र अंकित अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ...  पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा की २१ मार्च को ब्रह्मनगर निवासी अमरेश चौहान की पत्नी अंजना की नगर के एक निजी अस्पताल में हुई मौत मामले की पुरे घटनाक्रम की न्यायिक जाँच कराई जाय | उन्होने कहा की सोनभद्र  एक आदिवासी एवं पिछड़ा जनपद है | यहाँ  पर साक्षरता के साथ साथ प्रति व्यक्ति आय न्यूनतम है. यहाँ पर आये दिन गरीबो की बहु बेटियों की जान प्राइवेट अस्पतालों  में ले जा रही है | यहॉ एम्बुलेंस चालकों को कमीशन देकर प्राइवेट अस्पताल गर्भवती महिलाओं को अपने यहाँ भर्ती करा लेते हैं तथा प्राकृतिक प्रसव को भी पैसे के चच्कर में आपरेशन करा देते है | सम्बंधित विभाग की मिलीभगत से मौत  का खेल हो रहा है | प्रतिनिधि मंडल में सपा जिला महासचिव मो सईद कुरैशी , जिला सचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी, कृपाशंकर चौहान, जावेद प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे |

शिक्षा की समस्यायें और समाधान

डाॅ. जगदीश गाँधी शिक्षा व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है। महान दार्शिनिक प्लेटो ने अपनी पुस्तक रिपब्लिक में आदर्श राज्य की परिकल्पना करते हुए कहा है कि ‘‘राज्य सर्वप्रथम एक शिक्षण संस्थान है।’’ अगर राज्य अपने नागरिकों को श्रेष्ठ और रोजगार-परक शिक्षा देने में असमर्थ है, तो उस राज्य का विनाश निश्चित है। इस प्रकार किसी भी राज्य का मुख्य कार्य सर्वश्रेष्ठ नागरिक तैयार करना है और वह केवल श्रेष्ठ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही संभव है। भारत में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत् है। इसके लिए सरकार ने एक ओर जहां बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अन्य सभी कक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कुछ ठोस कदम उठायें हैं तो वहीं दूसरी ओर प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए निःशुल्क शिक्षा देने के साथ ही बच्चों को स्कूल बैग, किताबें एवं दोपहर का खाना भी मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, उड़ान, प्रगति, एआईसीटीई, आईसीटी, स्वयम, राष्ट्रीय ई-पुस्तकालयों के माध्यम से भी सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाने के लिए प्रयास कर रह

पटाखा फैक्टरी काण्ड में मरे गए परिवार आज भुखमरी की कगार पर ...

चित्र
मनोज मौर्य पटाखा फैक्टरी काण्ड में मरे गए गुड्डू मौर्य का परिवार आज भुखमरी की कगार पर ...  शासन-प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं ...     आजमगढ़ | विगत १७ मार्च को पटाखा फैक्टरी में हुए काण्ड में मरे गए गुड्डू मौर्य पुत्र रामआसरे मौर्य अपने परिवार का खर्च मजदूरी करके किया करता था| आज परिवार का भरण पोषण कैसे हो इसकी चिता उसके पत्नी गुड़िया मौर्य-३०वर्ष के सामने सता रही है| उनकी पत्नी के अलावा छोटे छोटे बच्चे उपासना-७वर्ष, अभय-४ वर्ष, अनुष्का-२वर्ष, कृष्णा-१वर्ष आज दाने दाने को मोहताज़ है| शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई मदद नहीं की है | 

बेटियों को बोझ समझना बाल विवाह के प्रमुख कारण -आर.के.सिंह 

चित्र
  बाल विवाह निषेध रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन... लखनऊ। कम्युनिटी रेडियो एवं मदर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रेडियो कार्यक्रम ‘बचपन एक्सप्रेस’ का प्रसारण किया जा रहा है। इसी रेडियो प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जन-मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम तकरोही, इन्दिरा नगर, लखनऊ में ‘बाल विवाह निषेध रैली’ एवं ‘नुक्कड़ नाटक’ का आयोजन किया गया। इस रैली में आसपास के ग्रामीण अंचल की महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तो वहीं दूसरी ओर ‘नुक्कड़ नाटक’ के माध्यम से बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति समाज को जागरूक किया। विदित हो कि सी.एम.एस. रेडियो पर कार्यक्रम ‘बचपन एक्सप्रेस’ का प्रसारण प्रत्येक शनिवार प्रातः 8.00 बजे, अपराह्न 12.00 बजे, सायं 4.00 बजे एवं रात्रि 8.00 बजे किया जाता है। डा. जगदीश गांधी एवं डा. भारती गांधी ने कम्युनिटी रेडियो के सामाजिक उत्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में रैली एवं नुक्कड़ नाटक महती भूमिका निभाते हैं, परन्तु साथ ही, शिक्षा का प्रचार-प्रसार लगातार होते रहना चाहिए। रैली में उपस्थित मदर सेवा संस्था

अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है- कौशल राज

चित्र
  लखनऊ।  ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा,ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि कौशल राज शर्मा ने कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है, जहाँ भावी पीढ़ी को चारित्रिक व नैतिक गुणों के विकास के साथ ही अपनी क्षमता व प्रतिभा के विस्तार का भरपूर अवसर उपलब्ध होता है। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि बचपन के दिन ही जीवन के सबसे सुखद क्षण होते हैं। इनमें बालक नई बातें सीखता है, जीवन मूल्यों से परिचित होता है व आगे आने वाले जीवन की मजबूत नींव रखता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जीवन के लिए बड़े लक्ष्य बनाएं एवं उसी के अनुसार अपनी सोच को भी विस्तृत व विश्वव्यापी बनाएं।इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वधर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने ईश्वरीय एकता व आध्यात्मिक चेतना का आलोक बिखेरते रंगारंग शिक्षात्मक- साँस्कृतिक प्

एकता में ही खुशहाली है! -डॉ. जगदीश गाँधी

  मानव जाति की एकता में सारे जगत की खुशहाली निहित है :-  संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2012 में प्रतिवर्ष 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाने की घोषणा की। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व के सभी व्यक्तियों तथा बच्चों के जीवन में खुशहाली, एकता, शान्ति तथा समृद्धि लाना है। हमारा मानना है कि मानव जाति की एकता में ही सारे जगत की प्रसन्नता निहित है। इसके लिए सारी धरती पर यह विचार फैलाने का समय अब आ गया है कि मानव जाति एक है, धर्म एक है तथा ईश्वर एक है। हमारा मानना है कि धार्मिक विद्वेष, शक्ति प्रदर्शन के लिए शस्त्रों की होड़ तथा साम्राज्य विस्तार की नीति से आपसी बैर-भाव पैदा होते हैं जबकि मानव जाति की एकता में सारे जगत की खुशहाली निहित है। हम विगत 60 वर्षों से बच्चों की शिक्षा के माध्यम से एक न्यायप्रिय विश्व व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं। हमारा लक्ष्य शिक्षा के माध्यम से एक युद्धरहित संसार विकसित करके विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों तथा आगे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करना है।  चिन्ता चिता के समान होती है :-  मनुष्य का जीवन सदैव से अनेक चिन्ताओं से ग्रसित रहा है। चिता तो मृत व